डीन एम्ब्रोज़ का मनी इन द बैंक में चैंपियन बनाना फैंस के लिए बेहद ही खास पल था। लेकिन जिस तरह से एक चैंपियन की बुकिंग होनी चाहिए, वैसी डीन एम्ब्रोज़ की नहीं रही है। लुनाटिक फ्रिज कंपनी के सबसे एंटरटेनिंग रैसलरों में से एक हैं, लेकिन क्या उनकी इन रिंग डॉमिनेंस कम देखने को मिला है। WWE अधिकारियों को इस बात में यकीन नहीं होगा। इसकी वजह से शायद डीन एम्ब्रोज़ को बैटलग्राउंड में टाइटल गंवाना पड़ता। रैसलिंग ऑबजर्वर के मुताबिक रोमन रेंस के सस्पेंशन की वजह से WWE अधिकारियों को अपना प्लान बदलना पड़ेगा। डीन एम्ब्रोज़ मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतने के फेवरेट के तौर पर उतरे थे। उन्होंने उसमें जीत हासिल कर 1 घंटे के भीतर ही कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और चैंपियनशिप अपने नाम की। रिपोर्ट्स सामने आई थी कि सैथ रॉलिंस का खिताब जीतना आखिरी समय पर ही सामने आया था और रोमन रेंस द्वारा वैलनेस पॉलिसी के उल्लँघन की बात पहले ही सामने आई थी।