आज हुए समरस्लैम पीपीवी में शील्ड के दो पूर्व मेंबर्स डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने शेमस और सिजेरो की जोड़ी को हराकर रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि इस मैच में एंब्रोज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो WWE के इतिहास में ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाले 8वें सुपरस्टार बने। डीन एम्ब्रोज इससे पहले WWE चैंपियन, यूएस चैंपियन और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में शील्ड के अपने ही दोनों पूर्व साथी रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को काफी पीछे छोड़ दिया है। डीन एंब्रोज ने अब द मिज, क्रिस जैरिको, एडी गुरेरो, कर्ट एंगल, डेनियल ब्रायन, ऐज और बिग शो जैसे बड़े स्टार्स की सूची में शामिल हो गए हैं। डीन एम्ब्रोज सबसे पहले 2013 में हुए एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में कोफ़ी किंग्सटन को हराकर यूएस चैंपियन बने थे। इसके बाद साल 2015 के आखिरी पीपीवी टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स पीपीवी में केविन ओवंस को हराकर उन्होंने पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। हालांकि एम्ब्रोज के करियर का सबसे बड़ा पल पिछले साल आया, जब वो मनी इन द बैंक मैच जीतकर उन्होंने पहली बार ब्रीफकेस पर कब्ज़ा किया और उसी रात उसे सैथ रॉलिंस पर कैश इन कर वो पहली बार WWE चैंपियन बने। एम्ब्रोज लेकिन अपने टाइटल को बैकलैश पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद एम्ब्रोज दोबारा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने, लेकिन इस बीच उन्हें कभी भी टैग टीम चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला। अब वो टैग टीम चैंपियन भी बन गए हैं, तो उनका कद इस बिजनेस में थोड़ा और बढ़ गया है। डीन एंब्रोज के ऊपर हमेशा से ही लेजी होने का इल्जाम लगता रहता है, लेकिन इस बात में किसी को कोई शक नहीं है कि एंब्रोज मौजूदा समय में WWE के अंदर सबसे ज्यादा काम करने वाले सुपरस्टार भी है। जभी तो साल 2016 में उन्होंने अकेले ही 204 मैच लड़े और उनके आगे कोई भी नहीं था।