पूर्व WWE चैंपियन और शील्ड के अहम सदस्य डीन एंब्रोज की चोट को लेकर रॉ में आधिकारिक घोषणा की गई और यह बताया गया कि लुनेटिक फ्रिंज को कम से कम एक्शन से 9 महीने तक दूर रहना पड़ सकता है। रॉ में पिछले हफ्ते डीन एंब्रोज , सैथ रॉलिंस और जेसन जॉर्डन का सामना 6 मैन टैग टीम मैच में शेमस और सिजेरो, समोआ जो के साथ हो रहा था। मैच के दौरान ऐसी घटना हुई कि डीन बैरीकेड के सहारे अपना हाथ पकड़कर बैठ गए। डीन एंब्रोज दर्द से करहाते हुए नजर आए। आपको बता दें कि क्रिसमस के दिन हुए रॉ के खास एपिसोड में कमेंटेटर माइकल कोल ने इस बात की जानकारी दी कि एंब्रोज को वापसी के लिए 9 महीने तक का इंतजार करना होगा। डीन एंब्रोज की 40 मिनट तक सर्जरी हुई। उनके मसल्स की सर्जरी की गई। डॉक्टर जैफ्रे डगास ने डीन एंब्रोज की सर्जरी की। डॉक्टर ने एंब्रोज की रिपोर्ट की जानकारी दी।और बताया की अब वो कैसे हैं। डीन एंब्रोज के कंधे में चोट है, और जिसका संबंध पूरी तरह फोरआर्म की हड्डी से जुड़ा है। शरीर के इस पार्ट को ओलेक्रनान कहते हैं। डॉक्टर के मुताबिक, " डीन एंब्रोज की 50 प्रतिशत हड्डी फ्रैक्चर हुई थी। कल हमने इसकी सर्जरी कर इसे जोड़ दिया। सर्जरी काफी आसानी से हो गई। हमने जो भी इसमें बाहरी तत्व भर गया था उसे हटा दिया और हड्डी जोड़ी दी।" एंब्रोज के डॉक्टर ने यह भी बताया कि पूर्व टैग टीम चैंपियन ने फिसिकल थैरेपी भी शुरू कर दी है और वो भी जल्द ही रिंग में वापसी करना चाहते हैं। डीन एंब्रोज की गैरमौजूदगी में रॉ में सैथ रॉलिंस को जेसन जॉर्डन के रूप में नया टैग टीम पार्टनर मिला और इन दोनों ने मिलकर साल के आखिरी एपिसोड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए सबको चौंका दिया। अब एंब्रोज के इस तरह से बाहर होने के कारण शील्ड के फ्यूचर को लेकर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं और देखना होगा कि WWE आगे जाकर किस तरह से स्टोरीलाइन को बढ़ाती है।