WWE का अगला बड़ा पे पर व्यू बैटलग्राउंड है, और WWE ने इसके लिए लगभग सभी बड़े मैच डिसाइड कर लिए हैं, रोमन रेन्स की वापसी भी हो गई है जिससे WWE और रोचक बनती दिख रही है। सबके दिमाग में यही सवाल चल रहा है की आखिर इस पे पर व्यू में कौन चैम्पियन बनेगा? ट्रिपल थ्रेट मैच में रोमन रेन्स, सैथ रॉलिन्स और डीन एम्ब्रोज़ का मुक़ाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए होना है। कहा जा रहा है की इस बार भी एम्ब्रोज़ के चैम्पियन बनने की संभावना सबसे ज़्यादा है। बैटिंग ऑड्स के अनुसार डीन एम्ब्रोज़ के -260, सैथ के +390 और रोमन रेन्स की +450 जीतने की संभावना है। आपको बता दें जिसके सबसे कम अंक होते हैं उसके सट्टा बाज़ार में जीतने की सबसे ज़्यादा उम्मीद होती है। मतलब इस बार भी डीन अपना टाइटल बचाने में सफल हो सकते हैं। रोमन रेन्स और सैथ के फैंस को ये अच्छा नहीं लगेगा, लेकिन डीन के फैंस के लिए बेहतरीन खबर है। साथ ही ये भी पता चलता है की डीन की अभी WWE काफी वैल्यू है, और आने वाले समय में भी उन्हे मुख्य कहानी में ही रखा जाएगा।