WWE में मौजूदा समय में डीन एम्ब्रोज़ कंपनी के बड़े स्टार्स में से एक हैं। डीन एम्ब्रोज़ को रिंग में अपनी शानदार स्किल्स के लिए भी जाना जाता है। लेकिन हाल ही के एक लाइव इवेंट के दौरान एजे स्टाइल्स के साथ मैच में डीन एम्ब्रोज़ से बड़ी चूक हो गई। मैच में जेम्स एल्सवर्थ भी डीन के साथ थे। डीन एम्ब्रोज काफी समय से एजे स्टाइल्स के साथ फाइट में लगे हुए हैं। फाइट में जेम्स एल्सवर्थ के आ जाने की वजह से चीजें और ज्यादा मजेदार हो गई हैं। लाइव इवेंट के दौरान WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स, जेम्स एल्सवर्थ को चेयर से मारने वाले थे। इस दौरान डीन एम्ब्रोज फ्लोर पर पड़े हुए थे। एजे स्टाइल्स चेयर से जेम्स एल्सवर्थ पर हमला करने वाले थे, ऐसे में डीन एम्ब्रोज़ को चेयर पकड़नी थी। लेकिन पहली कोशिश में डीन एम्ब्रोज़ चेयर को पकड़ने में नाकाम रहे। उनका हाथ हवा में ही रहा गया। पूर्व WWE चैंपियन डीन एम्ब्रोज दूसरी बार में किसी तरह से चेयर पकडऩे में कामयाब रहे। उसके बाद जेम्स एल्सवर्थ ने एजे स्टाइल्स को सुपरकिक मारी और तुरंत ही डीन एम्ब्रोज ने एजे स्टाइल्स को डर्टी डीड्स दिया। डीन एम्ब्रोज़ की इस गलती पर फैंस को हंसते हुए सुना जा सकता था। इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना की वीडियो पोस्ट की।
कल होने वाली सर्वाइवर सीरीज़ में डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स अपने आपसी मतभेद भुलाकर स्मैकडाउन टीम को मैच जितवाने की कोशिश करेंगे। स्मैकडाउन की टीम का सामना रॉ की टीम के साथ 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच में होगा।