डीन एम्ब्रोज़ उन रैसलर्स में शामिल है, जिन्हें WWE में आज के समय में काफी पसंद किया जाता है। एम्ब्रोज़ मौजूदा समय में स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है। डीन एम्ब्रोज़ पिछले 5 सालों से WWE में है और अपनी बढ़ती लोकप्रियता जो उन्होंने पिछले 3 सालों में कमाई है, उससे वो WWE में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में टॉप 10 रैसलर्स में शामिल हैं। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार डीन एम्ब्रोज़ की सालाना कमाई जो वो WWE कमाते है, वो 1 मिलियन डॉलर से ऊपर है। WWE सुपरस्टार्स की सैलरी में चीजें होती है, एक बेसिक सैलरी और बोनस। बेसिक सैलरी इस बात पर निर्भर करती है कि आप कितने समय तक काम कर रहे हैं और बोनस इस बात पर निर्भर करता है कि रैसलिंग के अलावा आप लाइव इवेंट या फिर प्रोमोशन में कितना नज़र आते हैं। सुपरस्टार्स को उनकी मर्चंडाइज़ की सेल के हिसाब से भी ज्यादा पैसे मिलते है। डीन एम्ब्रोज़ की बेसिक सैलरी करीब 8,50,000डॉलर से 9,00,000 डॉलर तक है, जोकि उनके पिछले दो साल की कमाई से दोगुनी है। आने वाले साल दो में उनकी कमाई 9,50,000 डॉलर से ऊपर जा सकती है, जोकि करीब 15 प्रतिशत ज्यादा होगी। द लूनाटिक फ्रिंज की मर्चंडाइज़ भी काफी बिकती है और इसलिए उन्हें ज्यादा फायदा होता है। बेसिक सैलरी भी इस बात पर निर्भर करती है कि आपको टीवी शो, पे-पर-व्यू में क्या जगह है। एम्ब्रोज़ ने शो की शुरुआत से लेकर शो के अंत तक हर जगह काम किया है। पिछले कुछ महीनों में एम्ब्रोज़ ज़्यादातर ब्लू ब्रैंड के मेन इवेंट में ही नज़र आ रहे है और इसका असर उनकी कमाई में भी देखने को मिलता है। WWE के युवा सुपरस्टार्स की तुलना में वो ज्यादा कमाई करने वाले रैसलर्स में शुमार है और वो इस लिस्ट में सिर्फ शील्ड के पूर्व मेम्बर्स रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस से ही पीछे है। पूर्व शील्ड मेम्बर्स के अलावा उनसे आगे कंपनी के टॉप गाए जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ट्रिपल एच और पार्ट टाइम रैसलर्स जैसे ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर ही हैं। यह दिखाता है कि कम समय में द लूनाटिक फ्रिंज ने काफी तरक्की की है। एम्ब्रोज़ की कम समय में इतनी सफलता की वजह से उनकी सालाना कमाई भी बढ़ी है। रिपोर्ट के अनुसार डीन एम्ब्रोज़ की कुल कमाई करीब 6.1 मिलियन डॉलर है। 2011 में जब उन्होंने कंपनी को जॉइन किया था, उससे यह बहुत ज्यादा है। 2009-2016 तक उनकी कमाई में 200 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। डीन एम्ब्रोज़ का जन्म 7 दिसंबर 1985 को जॉनाथन गुड, ओहायो में हुआ था। एम्ब्रोज़ का बचपन काफी मुश्किल से गुजरा और वो एक पब्लिक हाउस में बड़े हुए। एम्ब्रोज़ के मुताबिक उनकी जिंदगी का हर एक दिन बड़ी कठिनाइयों से गुजरा और उन्होंने खुद का ख्याल रखना सीखा। उनके लिए अच्छा था कि प्रोफेशनल रैसलिंग उनकी जिंदगी में आ गई और उन्हें नया मुकाम मिल पाया। एम्ब्रोज़, पॉल हेमन और ब्रेट हार्ट को अपना रोल मॉडल मानते है। एम्ब्रोज़ ने प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना करियर बनाने के लिए हाई स्कूल बीच में ही छोड़ दिया। शुरुआत में पॉपकॉर्न बेचने के अलावा रिंग क्रू की मदद करने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना डैब्यू 2004 में हर्टलैंड रैसलिंग संघ में जॉन मोक्स्ले के नाम से किया। वहाँ वो 6 साल तक रहे और कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन और टैग टीम चैम्पियन बने। एम्ब्रोज़ ने इंसेन प्रो रैसलिंग में रैसल किया और वहाँ चैम्पियन बने। उन्होंने इसके अलावा कई और प्रोमोशन में कम समय के लिए काम किया और इंडिपेंडेंट सर्केट में वो ड्रैगन गेट यूएसए, इवोल्व, फुल इम्पैक्ट प्रो, रिंग ओड़ ऑनर और जर्सी ऑल प्रो रैसलिंग में काम किया। WWE के अलावा कोम्बैट रैसलिंग में उनके काम की बहुत तारीफ हुई थी। WWE ने आने से पहले क्रूजवेट में कई हिंसा वाले मैचों में हिस्सा लिया, एक बार तो उनके माथे पर बड़ा खतरनाक कट लग गया था। छोटी जगह पर काम करने के बाद एम्ब्रोज़ को अप्रैल 2011 में WWE ने साइन किया। उन्होंने पहले भी 2006 में कंपनी के लिए कई डार्क मैच लड़े। कंपनी से साइन करने के बाद एम्ब्रोज़ ने फ्लॉरिडा चैंपियनशिप रैसलिंग जॉइन की, जोकि WWE की ड़ेवलपमेंत टेरिट्री थी। FCW में उन्होंने उन्होंने कुछ बड़े मैच मिले खासकर सैथ रॉलिंस के खिलाफ। उस समय में WWE के लाइव इवेंट में भी हिस्सा लिया था। डीन एम्ब्रोज़ ने WWE में अपना डैब्यू साल 2012 में सर्वाइवर सीरीज के दौरान किया, जब उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर सीएम पंक, जॉन सीना और रायबैक के बीच चल रहे ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल दिया। इन तीनों ने शील्ड के रूप में अगले कुछ महीनों में WWE में अपना खूब नाम कमाया। शील्ड के खत्म होने के बाद वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस बने। एम्ब्रोज़ ने WWE में अपना पहला टाइटल 2013 में यूएस चैंपियनशिप के रूप में जीता। वो रिकॉर्ड 351 दिनों के लिए यूएस चैम्पियन रहे। एम्ब्रोज़ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन भी रह चुके है। इस साल हुआ मनी इन द बैंक ने उनके करियर को बदल कर रख दिया। एम्ब्रोज़ ने न सिर्फ उस रात मनी इन द बैंक कांट्रैक्ट जीता, बल्कि वो उस रात पहली बार WWE चैम्पियन भी बने। एम्ब्रोज़ इस समय WWE अनाउंसर रेने यंग के साथ रिश्ते में है और वो साथ ही में WWE की स्टूडियस फिल्म 12 राउंड3: लॉकडाउन में काम कर चुके है। लेखक- अक्षय बापट, अनुवादक- मयंक मेहता