हैल इन ए सैल पीपीवी को WWE के बड़े इवेंटों में से एक गिना जाता है। इसमें होने वाले हैल इन ए सैल मैचों में बहुत सारे खतरनाक पल देखने को मिलते हैं। समरस्लैम के बाद होने वाले हैल इन ए सैल को सैन एंटोनियो के टैक्सस में आयोजित किया जाएगा। ये पीपीवी इवेंट एटी एंड टी एरीना में होगा। एरीना की वेबसाइट ने शो के लिए कुछ मैचों को एडवर्टाइज़ किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस साथ मिलकर डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ सकते हैं। डीन एम्ब्रोज़ ने इसी हफ्ते रॉ में महीनों बाद वापसी की। पिछले साल दिसंबर में उन्हें टैग टीम मैच के दौरान बाजू में चोट लग गई थी। चोट की वजह से डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 34 में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे और शील्ड के रीयूनियन को भी धक्का लगा था। एटी एंड टी एरीना की वेबसाइट पर रोमन रेंस vs केविन ओवंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप), समोआ जो vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप) और जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन का मैच एडवर्टाइज़ किया गया है। हैल इन ए सैल के इन मैचों को लेकर WWE की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। समरस्लैम खत्म होने के बाद अगली रॉ, स्मैकडाउन से ही हैल इन ए सैल का बिल्ड अप शुरु हो जाएगा। सही मायनों में कहें तो WWE का सीज़न समरस्लैम के बाद ही शुरु होता है। हैल इन ए सैल भी डुअल ब्रैंड पीपीवी होगा, जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स शामिल होंगे। अगले हफ्ते की रॉ, स्मैकडाउन के बाद से ही तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन-कौन से रैसलर हैल इन ए सैल में लड़ेंगे। हालांकि WWE कभी भी अपने मैचों को चेंज कर सकता है क्योंकि यहां सारा काम स्क्रिप्ट के हिसाब से होता है, ऐसा भी हो सकता है कि ये मैच पहले से इसलिए डाले गए हों, ताकि लोगों को समरस्लैम के लिए गुमराह किया जा सके।