WWE सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग अब नई भूमिका में नजर आएंगी। WWE में लबें वक्त से रैने यंग ने प्रेजेंटर का रोल अदा किया लेकिन अब वो दूसरी भूमिका में फैंस को कुछ वक्त बाद दिखने वाली हैं। दरअसल, 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की टेपिंग (रिकॉर्डिंग) शुरु हो गई है। फ्लोरिडा की फुल सेल यूनिवर्सिटी में 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट के 4 एपिसोड की रिकॉर्डिंग की गई। कुछ दिन ये रिकॉर्डिंग होती रहेगी, 'मे यंग क्लासिक' का ये दूसरा संस्करण है। इस टूर्नामेंट में दुनिया के अलग-अलग देशों की 32 महिला रैसलर हिस्सा ले रही हैं। जिनमें भारत, अमेरिका, ब्राजील, चीन, स्कॉटलैंड, कनाडा, मैक्सिको जापान जैसे देशों की विमेंस रैसलर शामिल हैं। "मे यंग क्लासिक" में रैने यंग कमेंट्री टेबल पर नजर आईं। उनके साथ माइकल कोल और पूर्व दिग्गज सुपरस्टार बैथ फीनिक्स भी शामिल थी। स्टेफनी मैकमैहन ने रैने यंग के कमेंट्री टेबल पर जुड़ने से पहले ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि "आई कांट वेट"। बता दें कि टॉकिंग स्मैक जैसे चर्चित शो को रैने यंग होस्ट किया करती थीं। I can’t wait!!! https://t.co/J8GRKiVc0a — Stephanie McMahon (@StephMcMahon) August 8, 2018 Ohhhh baby!!! Things are starting to happen over here for the #MaeYoungClassic!!! Can’t wait for the bell to ring! ? @michaelcole @thebethphoenix A post shared by Renee Paquette (@reneeyoungwwe) on Aug 8, 2018 at 12:23pm PDT दूसरी ओर ट्रिपल एच इस पूरे टूर्नामेंट की रिकॉर्डिंग के दौरान PCR (प्रोडक्शन कंट्रोल रूम ) में मौजूद थे। ट्रिपल एच की इस टूर्नामेंट पर नजर बनी हुई हैं। ट्रिपल एच टूर्नामेंट के जरिए कई सारी महीला रैसलर्स को WWE फ्यूचर के लिए प्लान कर रहे हैं। ट्रिपल एच की ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट हुई है जिसमें वो PCR में बैठे हैं। The 2018 #WWEMYC is underway! @MaeYoungClassic pic.twitter.com/aDCkxilYXK — Triple H (@TripleH) August 8, 2018 आपको बता दें कि 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट WWE नेटवर्क पर 5 सितंबर से आएगा। उसके बाद हर बुधवार (भारत में गुरुवार) को इसके एपिसोड्स को टेलीकास्ट किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल मैच Evolution पीपीवी में होगा, जोकि सिर्फ महिलाओं का पीपीवी इवेंट होगा। पिछले साल के फाइनल में कायरी सेन और मौजूदा NXT चैंपियन शायना बैजलर पहुंची थीं। कायरी ने शायना को हराकर पहला 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट अपने नाम करने का कारनामा किया था। हाल ही में कविता देवी को पूर्व WWE डीवाज़ चैंपियन और 4 साल बाद WWE में वापसी कर रहीं कैटलिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 'मे यंग क्लासिक' टूर्नामेंट की टेपिंग के दौरान एरीना में समोआ जो, एंबर मून, टायलर ब्रीज़, लियो रश, एलेक्सा ब्लिस जैसे सुपरस्टार मौजूद रहे।