पिछले दशक से अब तक की बात करें तो WWE टैग टीम डिवीजन में द शील्ड ने अपना खास मुकाम बना लिया था। 2012 में डैब्यू करने वाली शील्ड थोड़े ही समय में फैंस की फेवरेट बन गई और पूरे रोस्टर में लगभग सभी को धुलाई की। लंबे समय में फैंस द शील्ड की रीयूनियन के बारे में बातें कर रहे हैं लेकिन डीन एम्ब्रोज़ की बात पर गौर करें तो शील्ड का पूरी तरह रीयूनियन हो पाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है। Myles’ यूट्यूब चैनल को डीन एम्ब्रोज़ ने एक इंटरव्यू दिया, जिसमें लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ ने बताया कि उन्हें करीब 3 हफ्ते से रोमन रेंस से कोई भी बात नहीं की है। डीन एम्ब्रोज़ ने इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं रोमन रेंस ने बात नहीं कर रहा हूं और पिछले 3 हफ्तों में उनसे कोई बात नहीं की है। इसकी शुरु हंटिंग्टन में हुई। शो से पहले हम एक स्टोर पर रुके। रोमन रेंस ने मेरी एप्पल पाई चुरा ली और मैं उनसे बात नहीं कर रहा हूं। मुझे द शील्ड का रीयूनियन होना मुश्किल लग रहा है।" WWE समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती, उन्हें शेमस और सिजेरो को मात दी। द शील्ड के सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को साथ देखकर फैंस खुश हुए और आशा कर रहे होंगे कि जल्द ही रोमन रेंस भी दोनों के साथ आ जाएं और फैंस को द शील्ड का पूरा रूप देखने को मिले। ESPN SportsCenter को दिए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने कहा कि वो यूनिवर्सल टाइटल पिक्चर में हैं। ऐसे में उनका द शील्ड में आना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। मौजूदा हालात पर गौर करें तो रोमन रेंस का सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ के साथ आकर शील्ड में शामिल होना काफी मुश्किल लग रहा है लेकिन आज नहीं तो कल द शील्ड एक होकर रहेगी।