शील्ड के बाद डीन एम्ब्रोज़ एक बेबीफेस बनने के लिए तैयार नहीं थे

WWE नेटवर्क पर टेबल फॉर 3 के पिछले एडिसन में डीन एम्ब्रोज़, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस नजर आये। यहां एम्ब्रोज़ ने बताया कि कैसे 2014 में शील्ड के टूट जाने के बाद वे एक अच्छे रैसलर (बेबीफेस) बनने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे। डीन एम्ब्रोज़ ने 2012 की सर्वाइवर सीरीज में शील्ड के एक हिस्से के रूप में WWE में अपना डेब्यू किया था लेकिन यह वास्तविक प्लान नहीं था। वास्तव में उस साल के रैसलमेनिया से पहले ही मिक फोली के साथ अपने झगड़े को लेकर उन्हें मेन रोस्टर पर आना था। यहां तक कि उन्होंने रैसलमेनिया में इस मुकाबले के लिए एक एंगल भी बना लिया था लेकिन मिक फोली के मैडिकली फिट न होने के कारण WWE ने इस प्लान को बीच में ही छोड़ दिया। जब एम्ब्रोज़ से उनके एक बेबीफेस बनने के बारे में बात की गयी तो एम्ब्रोज़ ने बताया कि WWE यूनिवर्स उन्हें पसंद करे, इसके लिए वे उस समय तैयार नहीं थे और उन्होंने ऐसा सोचा भी नहीं था कि वे ऐसा करेंगे। इसके उलट, एम्ब्रोज़ को दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिला क्योंकि बेबीफेस के रूप में उनका काम बेहद सफल रहा। डीन के मुताबिक " मैं हमेशा से ही इसे बनाने की कोशिश कर रहा था जैसे कि मैं यहां एक बुरा इंसान हूं। एक दिन सभी लोग यह मानेंगे कि वह एक बुरा इंसान है। मैं हमेशा ही हर किसी के दिमाग में इसके छोटे छोटे बीज बोन की कोशिश करता रहा। मुझे वास्तव में नहीं पता था कि इसे कैसे किया जाए। इसलिए, मैंने कुछ भी नहीं किया और अब इसकी कोशिश भी नहीं कर रहा हूं। मैं वही जींस पहन रहा हूं जो मैं अब तक पहनते आया हूं। मेरे पास एंट्रेंस का कोई नया तरीका नहीं है और मैं कुछ भी कूल नहीं कर रहा। मैं सिर्फ रिंग में आता हूं और लोगों से लड़ना शुरू कर देता हूं और उन्हें बहुत बुरी तरह से पीटता हूं। " यह बेहद अजीब है कि स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और राउडी रोड़ी पाइपर की तुलना में बिना किसी अजीब व्यवहार के WWE यूनिवर्स उन्हें एक सिंगल्स बेबीफेस के रूप में लगातार आगे ले जा रहा है। डीन एम्ब्रोज़ और सेथ रॉलिंस इस समय रॉ टैग टीम चैंपियंस हैं लेकिन सर्वाइवर सीरीज के कार्ड पर उनकी जगह अभी तक निश्चित नहीं हुई है। अटकलें यही हैं कि अगर रोमन रेंस मुकाबले के लिए पूरी तरह फिट हैं तो कर्ट एंगल और संभवतः ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ शील्ड टीम रॉ का हिस्सा बनेगी। सर्वाइवर सीरीज हॉस्टन, टेक्सास से WWE नेटवर्क पर 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी।

लेखक - जेरमी बेनेट, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव