समरस्लैम के लिए एक दिन बांकी है लेकिन सुपरस्टार्स की बीच गहमागहमी पहले से ही देखने को मिल गई है। समरस्लैम में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज का मुकाबला शेमस और सिजेरो के साथ होना है। WWE2K समरस्लैम प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके बीच थोड़ा बहुत गहमागहमी नजर आई है। पीटर रोजबर्ग ने हालांकि इसे आगे नहीं बढ़ने दिया। दोनों टीमें अपनी सीट से उठ गई। दोनों की बीच हाथापाई होने ही वाली थी की सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। प्रेस कॉन्प्रेंस के दौरान दोनों टीमों ने एक दूसरे के ऊपर बोतल फेंक दी। शेमस ने तो उठाकर कुर्सी भी फेंक दी। इसके बाद रोजनबर्ग स्टेज से चले गए। और सिक्योरिटी गार्ड ने आकर चारों को उस एरिया से बाहर निकाला। एंब्रोज और सैथ रॉलिंस को समरस्लैम में शेमस और सिजेरो के साथ मुकाबला करना है। ये मैच रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होगा। लेकिन अब इन दोनों के बीच मुकाबला और खतरनाक होने की उम्मीद है क्योंकि इस इवेंट के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलग ही नजारा देखने को मिला। अगर एक सेकंड भी देर हो जाता तो हो सकता था की ये चारों सुपरस्टार वहीं पर भिड़ जाते ।