WWE समरस्लैम का पहला मैच इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर के बीच हुआ। एक शानदार मुकाबले में डीन एम्ब्रोज़ की मदद से सैथ ने चैंपियनशिप हासिल की। मैच के दौरान ड्रू मैकइंटायर ने दखल देने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी ये चाल किसी काम नहीं आ गई मैच के लिए सबसे पहले सैथ के साथी डीन एम्ब्रोज बाहर आए और उनके बाद सैथ रॉलिंस बाहर आए। डीन-सैथ के रिंग में आने के बाद ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर की जोड़ी रिंग में आई। ड्रू और डीन एम्ब्रोज़ अपने-अपने साथियों के लिए रिंग के बाहर नीचे की तरफ खड़े हुए हैं। शुरुआती कुछ मिनटों में दोनों ही सुपरस्टार्स ने एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश की, इस दौरान डॉल्फ जिगलर दो बार निकलकर बाहर गए। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर और डीन एम्ब्रोज़ ने एक दूसरे को रिंग के बाहर घूर कर देखा। ड्रू मैकइंटायर ने रिंग के बाहर खड़े डीन को स्टील स्टेप्स पर मारा और इस मौके का फायदा उठाकर डॉल्फ ने सैथ को टर्नबकल की साइड धकेला और जिग-जैग मारकर कवर करने की कोशिश की, लेकिन सैथ ने किकआउट किया। डीन ने ड्रू मैकइंटायर को रिंग के बाहर डीडीटी मारा और सैथ ने मौका पाकर जिगलर को सुपरकिक मारी और उसके बाद कर्ब स्टॉम्प मारकर मैच जीता। सैथ रॉलिंस ने फिर से इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम कर लिया है। जीत के बाद सैथ रॉलिंस काफी खुश नजर आए। बैकस्टेज में उन्होंने इस जीत के बाद कहा कि,"डीन एंब्रोज को मैंने बहुत मिस किया।मैं पहले ही चैंपियन बन जाता लेकिन 2 ऑन 1 में हमेशा ही दिक्कत होती है। अपने रिंग में हर वो काम किया जो मैं कर सकता था। आज अगर मैंने टाइटल जीता है तो डीन एंब्रोज की वजह से। अगर वो नहीं होते तो शायद ये टाइटल में जीत नहीं पाता। ये सैलिब्रेशन का टाइम है। मैं डीन एंब्रोज के साथ मिलकर इसका मजा लूंगा।