शील्ड के शुरुआती दौर और उनके प्रदर्शन पर बोले डीन एम्ब्रोज

Ankit

सुपरस्टार डीन एंब्रोज ने Herald Dispatch in Huntington, वेस्ट विरजिना में बातचीत की। इस दौरान डीन के करियर, शील्ड और WWE में रहते हुए फिजिकल फिटनेस के मुद्दों पर भी खास चर्चा हुई। एम्ब्रोज ने प्रोफेशनल रैसलिंग में साल 2004 में कदम रखा था जिसके बाद उन्होंने साल 2011 में WWE के साथ डील साइन की। डीन एब्रोज को लैजेंडरी रैसलर लैस डाडचर ने ट्रेन किया है। इस हफ्ते की रॉ में माइकल कोल ने डीन पर निशाना साधा था और उनके लिए काफी कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया। हालांकि डीन ने बताया कि उन्हें इन सबसे फर्क नहीं पड़ता और वो एक मस्त इंसान है। " मुझे इसकी आदत हो गई है, मुझे रिंग में इसका लेबल दे दिया गया है। मैं ना इन बातों को सोचता हूं ना कदर करता हूं मैं मस्त रहता हूं। इतना ही नहीं इनका क्या नतीजा निकलेगा इसके बारे में भी नहीं सोचता हूं। " वहीं शील्ड के बारे में बात करते हुए एम्ब्रोज ने कहा कि जैसे ही इस टीम ने कदम रखा था तभी से उनका दबदबा देखने को मिल गया था। हमारे ग्रुप ने ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ा था जब हमें फैंस पसंद ना करें, डीन के मुताबिक "तीन नए लोग एक साथ एक रिंग में पहुंचे और कामयाब भी रहे, ऐसा बहुत कम होता है जब तीन अलग-अलग लोग अपना दबदबा बना दे। हम नए थे लेकिन हमने काफी मेहनत की थी। " साथ ही अपनी फिटनेस पर बात करते हुए डीन ने कहा कि वो खुद को सही तरीके से फिट मानते हैं। खैर, डीन एम्ब्रोज का फिउड अभी द मिज के खिलाफ देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि समरस्लैम में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए इन दोनों का मैच फैंस को देखने को मिल जाए साथ ही इस चैंपियनशिप में सैथ रॉलिंस को शामिल कर ट्रिपल थ्रेट मैच भी हो सकता है। समरस्लैम पीपीवी के लिए इतना भी कहा जा रहा है कि शायद शील्ड का रेयूनियन इस मेगा शो में हो सकता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications