स्पोर्ट्सकीड़ा एक्सक्लूसिव: इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने खास बात-चीत

Ankit
ambrose2-1489504783-800

रैसलमेनिया 33 से पहले स्पोर्ट्सकीड़ा ने WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ के साथ बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान डीन एम्ब्रोज़ ने काफी सारे मुद्दों पर बात की,वहीं उन्होंने रैसलमेनिया से लेकर बैरन कॉर्बिन के खिलाफ उनके फिउड पर भी चर्चा हुई। रैसलमेनिया 33 में डीन एम्ब्रोज का मैच का बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लगभग तय है ।

Ad

सवाल- रैसलमेनिया में फैंस आपसे क्या उम्मीद कर सकते है? जवाब-

फैंस मुझसे रैसलमेनिया में वहीं उम्मीद करे जो वो हमेशा से हर रात मेरे प्रदर्शन से करते है। मैं हमेशा से लड़ने और शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार रहता हूं चाहे मेरे सामने कितने भी रैसलर क्यों ना हो।


सवाल-अभी तक सबसे ज्यादा मुश्किल सुपरस्टार आपके लिए कौन है ? जवाब-

सभी सुपरस्टार मुश्किल होते हैं क्योंकि सबके साथ चैलेंज अगल होता है, हां सबसे ज्यादा मुश्किल रहा अभी तक मेरे लिए तो वो ब्रॉक लैसनर, उनके खिलाफ लड़ना काफी खतरनाक था।


सवाल- आपको लगता है कि बैरन कॉर्बिन के साथ आपका फिउड अच्छा होगा? जवाब-

अभी कुछ कहना सही नहीं होगा क्योंकि वो भी एक रैसलर हैं। कुछ साल पहले वो NXT से ब्लूं ब्रांड में आए और अच्छा कर रहे हैं। वो काफी कुछ यहां सीख रहे है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें अभी भी कुछ अनुभव की जरुरत है


सवाल- रैसलमेनिया जब आती है तो आपको कैसा लगता है, आप जोश में होते है या फिर अपने आप को कंट्रोल में रखते है? जवाब-

हर साल की तरह इस बार भी काफी जोश है और आने वाले समय में वो बढ़ जाएगा। रैसलमेनिया में एक अलग प्रकार का जोश होता है। इस इवेंट के लिए आपको जोश के साथ होश पर भी काबू रखना पड़ता है। रैसलमेनिया 31 में मैंने ल्यूक हार्पर के खिलाफ मैच लड़ा था। वो काफी शानदार रहा अब चुनौतियां कुछ और है।


सवाल-रैसलमेनिया में ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन का मैच क्या स्मैकडाउन और रॉ के लिए एक ऐतिहासिक मैच होगा? जवाब-

दोनों ब्रांड की स्टोरीलाइन अलग है, देखना होगा कि क्या होता है।


सवाल-आप किसके खिलाफ अपना ड्रीम मैच देखते है? जवाब-

मैं अपना ड्रीम मैच ब्रैट हार्ट के खिलाफ लड़ना पसंद करुंगा


सवाल- अभी आप काफी समय से फेस बने हुए हैं। भविष्य में हील बनने को लेकर आपके क्या विचार हैं ? जवाब-

मैं रिंग में जाकर वहीं करता हूं, जो मैं हूं। जिस दिन मेरा जैसा मूड होता है, उसका प्रभाव रिंग में नजर आता है। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ सोचता नहीं हूं। अभी भी मेरे करियर में काफी कुछ है, जो करना चाहता हूं। भविष्य में कुछ भी हो सकता है।


सवाल- क्या WWE में कोई ऐसा रैसलर है जिनका आपने सामना नहीं किया, जिसके साथ भविष्य में लड़ना चाहते हैं ? जवाब-

मैं स्मैकडाउन के काफी सारे स्टार्स को देखता है। मुझे अमेरिकन एल्फा पसंद है, वो लोग आने के बाद से हर दिन अच्छा कर रहे हैं और बेहतर होते जा रहे हैं। फिलहाल वो अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हें देखने में मज़ा आता है। टैग टीम के रूप में वो अच्छा काम कर रहे हैं। अगर भविष्य में कुछ हुआ तो मैं उनके साथ टीम बनाना चाहूंगा या अपने लिए टैग टीम साथी ढूंढ़ना चाहूंगा।


सवाल-भविष्य में शील्ड के रीयूनियन पर आपके क्या विचार हैं ? जवाब-

आप कुछ नहीं कह सकते कि कब क्या हो जाए। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में कोई अभी सोच रहा होगा। अगर आप मुझे शील्ड को फिर से बनाने का कारण बताएंगे तो मैं जवाब जरूर दूंगा। अभी मैं आपसे इतना ही कहूंगा कि कभी भी कुछ भी हो सकता है।


सवाल-आपको रॉ में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस को देखकर अच्छा लगता है। जवाब-

हां, वो दोनों मेरे दोस्त है और भाई रहेंगे ambroselesnar-1489504818-800


सवाल- ये पहली रैसलमेनिया है जिसमें आप बैतार चैंपियन जाने वाले है कैसा लग रहा है? जवाब-

मैं इस खिताब को दो बार जीत चुका हूं, मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा। मेरा ध्यान सिर्फ मेरे प्रदर्शन पर है।


सवाल- आपको पिछले दो सालों से काफी मेन रोस्टर मैच मिल रहे है , इसके लिए आपने कुछ खास सोचा है? जवाब-

सबसे पहले मुझे मारो रोनालो ने कहा कि ये तीन साल है, जिसके बाद से मैं काफी मेहनत कर रहा हूं । एक यंग लड़के की तरह मैं ट्रेनिंग कर रहा हूं। अपनी मेहनत का मुझे फल भी मिला है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications