WrestleMania में होने वाले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया

रैसलमेनिया में पहला मैच डीन एंब्रोज और बैरन कॉर्बिन के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए होगा। कहा ये जा रहा था कि इस मैच में डीन एंब्रोज एक बार फिर बैरन कॉर्बिन को हरा देंगे। लेकिन इस प्लान को खत्म कर दिया गया है। और अब नए शिड्यूल के अनुसार बैरन कॉर्बिन नए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनेंगे। रैसलमेनिया में कुछ गिने-चुने खास मैच होंगे। इसमें एक मैच एंब्रोज और कॉर्बिन के बीच भी होगा। ये मैच अच्छे से बिल्ड किया गया था। खासतौर पर तब जब बैरन कॉर्बिन ने खुद एंब्रोज को चुनौती दी थी। इसके बाद WWE ने इस मैच को काफी तवज्जो दे दी।

youtube-cover

वैसे हमारे सूत्रों के अनुसार,ये प्लानिंग दो महीने पहले ही बना ली थी। जिसमें ये निर्णय लिया गया था कि बैरन कॉर्बिन इस चैंपियनशिप को अपने नाम करेंगे। ऑरिजनल प्लान ये था कि एंब्रोज इस मैच को जीतेंगे और रैसलमेनिया के बाद भी फाइट जारी रहेगी। लेकिन अब प्लान बदल दिया गया है और बैरन अब चैंपियन बनेंगे। डीन एंब्रोज रैसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। और हो सकता है कि इन दोनों का मैच मेन कार्ड में सबसे पहले नंबर पर है। खैर दो दिन बाद रैसलमेनिया का आयोजन होना है। इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। रैसलमेनिया के बाद भी इन दोनों के बीच फ्यूड चलते रहेगा, ऐसा सभी का मानना है।