Payback में हो सकता है इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज और द मिज का मैच

Ankit

रैसलिंग ऑब्जर्वर डेव मेल्टजर के मुताबिक डीन एम्ब्रोज अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल पेबैक पीपीवी में द मिज के खिलाफ डिफेंड कर सकते हैं। दोनों ब्रांड के अलग होने के बाद द मिज ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप पर काफी काम किया है जिसकी उन्होंने तारीफ भी बटोरी। मिज का लंबे समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्मैकडाउन में डॉल्फ जिगलर के खिलाफ फिउड चला। जिसके बाद इंटरकॉन्टिनेंटल की तस्वीर में डीन एम्ब्रोज आए। मिज और डीन की खिताबी जंग में डीन के टाइटल को अपने नाम किया। इसके बाद मिज और मरिस के साथ डीन और रैने यंग के फिउड के कुछ तार सामने आए।

youtube-cover

रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार्स के साथ शेक अप में डीन और द मिज दोनों को रॉ में जगह मिली। वहीं बाद कुछ समय पहले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज ने रिंग में मिज पर हमला किया था। जिसके बाद से कयास लगाया गया कि मिज और डीन की दुश्मनी फिर से देखने को मिलेगी।

youtube-cover

हालांकि डीन एम्ब्रोज और द मिज का इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच की घोषणा अगले हफ्ते तक हो जाएगी। अभी तक कुल 8 मैच का एलान हो चुका है। चलिए एक नजर डालते है पेबैक पीपीवी के मैच कार्ड पर- केविन ओवंस Vs क्रिस जैरिको ( यूएस चैंपियनशिप, अगर जैरिको जीत गए तो वो स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाएंगे) द हार्डी बॉयज Vs सिजेरो और शेमस ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप ) बैली Vs एलेक्सा ब्लिस ( रॉ विमेंस चैंपियनशिप) नेविल Vs ऑस्टिन एरिस ( क्रूजरवेट चैंपियनशिप) रैंडी ऑर्टन Vs ब्रे वायट (हाउस ऑफ हॉर्ररस मैच ) सैथ रॉलिंस Vs समोआ जो रोमम रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन पेबैक पीपीवी में 30 अप्रैल 2017 को होने वाली है। अगर WWE को इस लिस्ट में कुछ और मैचों की घोषणा करनी है तो उनके पास सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पेबैक से पहले रॉ के एपिसोड में किसके मैच का एलान होता और किसका बिल्ड अप देखने को मिलता है।