डीन एंब्रोज की वापसी को लेकर फैंस के बीच बातचीत जारी है। फिलहाल वो अपनी चोट से रिकवर हो रहे है। हालांकि उन्हें काफी लंबा टाइम हो गया। PWInsider ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट फिलहाल दिया है। WWE को उम्मीद है कि वो समरस्लैम तक वापसी कर लेंगे। काफी जल्दी वो रिंग में एक्शन में नजर आएंगे। पिछले साल शील्ड का रीयूनियन हुआ था। लेकिन ये पूरी तरह फेल हो गया था। पहले रोमन रेंस बीमारी के कारण बाहर हो गए थे। बाद में चोट के कारण नौ महीने के लिए डीन एंब्रोज बाहर हो गए। उनके आने के संकेत तब ज्यादा पैदा हुए जब WWE एक्सेस में उन्होंने हिस्सा लिया । चोट की वजह से रैसलमेनिया 34 डीन एंब्रोज ने छोड़ दिया था। समोआ जो ने उन्हें बुरी तरह मारा था, जिस कारण उन्हें इंजरी आ गई थी। टीवी से वो बाहर हो गए। ़ हाल की रिपोर्ट के अनुसार बर्मिंघम में अब एंब्रोज पूरी तरह शिफ्ट हो गए है। और यहां पर वो WWE की मेडिकल फैसिलिटी का पूरा लाभ उठा रहे है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि उनकी इंजरी काफी जल्दी सही हो रही है और वो वापसी कर लेंगे। लगातार वो चैकअप करा रहे है। और अपने ऊपर काफी मेहनत कर रहे है। समर तक उनका आना पक्का है। हालांकि किस ब्रांड में वो वापसी करेंगे इसका अभी पता नहीं है लेकिन एक्शन में वो जरूर आएंगे। कई रिपोर्ट में ये कहा गया है कि जब डीन एंब्रोज वापसी करेंगे तो वो विलन के किरदार में नजर आएंगे। शायद वो सैथ रॉलिंस पर अटैक कर सकते है। समरस्लैम में इनके बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिल सकता है। शील्ड का रीयूनियन पिछली बार तो बुरी तरह फेल हो गया था। WWE शायद इस साल एक कोशिश रॉ में और करेगा। यहां से फिर डीन एंब्रोज का नया किरदार सामने आएगा।