इस हफ्ते की रॉ में शील्ड के पूर्व दो मेंबर डीन एंब्रोज और सैथ रॉलिंस ने एक दूसरे का बचाव किया। WWE यूनिवर्स को ये नजारा देखने के बाद लगा की शील्ड फिर से दिखने वाली है क्योंकि इन दोनों के साथ रोमन रेंस भी रॉ का हिस्सा है। हालांकि फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए डीन एंब्रोज ने सैथ रॉलिंस को शील्ड के रेयूनियन के लिए साफ इंकार कर दिया।
दरअसल, इस हफ्ते की रॉ में द मिज का सैगमेंट हो रहा था। इस सैगमेंट मिज ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मिली जीत का जश्न मना रहे थे। मिज के साथ बो डैलास, कर्टिस एक्सल और मरीस थी, उन सभी को मिज हॉलीवुस्टाइल में अवॉर्ड दे रहे थे कि डीन एंब्रोज वहां पहुंच गए और तीनों पर अटैक कर दिया। हालांकि पलटवार करते हुए मिज एंड कंपनी डीन पर अटैक कर दिया तभी सैथ रॉलिंस वहां पहुंच गए और डीन को बचा लिया। इस नजारे को देखते हुए लगा की शील्ड शायद फिर से बनने वाली है लेकिन बैकस्टेज डीन ने इस मुद्दें पर साफ इंकार कर दिया। इतना ही नहीं रॉ के मेन इवेंट मैच में सैथ रॉलिंस का सामना ब्रे वायट से हुआ। हालांकि मैच काफी अच्छा चला लेकिन ब्रे वायट ने मैच को जीत लिया। मैच के बाद मिज एंड कंपनी सैथ रॉलिंस पर अटैक किया लेकिन डीन एंब्रोज वहां चेयर लेकर पहुंच गए और तीनों पर जबकर हमला कर दिया। सैथ ऑर डीन की जोड़ी ने फिर उम्मीद जगाई की वो शील्ड को बना सकतें है लेकिन डीन इस फैसले से मना कर रहे हैं। आपको बता दे डीन और सैथ WWE के लाइव इवेंट में एक साथ काम करे हैं, अब देखना होगा कि क्या फैंस को एक बार फिर से शील्ड देखने को मिलती है या नहीं।