WWE में हर कोई फिर से शील्ड को देखना चाहता है जिसके लिए अब लगता है कि कंपनी कुछ प्लान कर रही है। डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की दोस्ती देखने को मिल रही है जबकि दोनों एक दूसरे की मदद भी करते हैं। कुछ हफ्ते पहले सैथ ने डीन से शील्ड को तोड़ने के लिए माफी मांगी थी। इसके साथ डीन ने भी कुछ समय पहले साफ किया था कि उन्हें अब सैथ पर भरोसा नहीं है लेकिन इस हफ्ते के एपिसोड को देखकर लग रहा है कि डीन का मन बदल गया है। इस हफ्ते की रॉ में सैथ रॉलिंस का मैच शेमस के खिलाफ हुआ, रॉलिंस मैच को जीतने वाले थे कि सिजेरो ने दखल दी जिसके कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद टैग टीम चैंपियंस ने रॉलिंस पर अटैक किया। जबकि बैकस्टेज ने डीन एम्ब्रोज ने कहा कि उनके मैच में उन्हें किसी की जरुरत नहीं हैं। कुछ देर बाद डीन का मैच शेमस के खिलाफ हुआ। ये मैच काफी अच्छा हुआ और अपनी चालाकी से एंब्रोज ने सिजेरो को पिन कर दिया। मैच के बाद शेमस और सिजेरो ने डीन पर हमला किया लेकिन सैथ रॉलिंस उन्हें बचाने के लिए रिंग में पहुंच गए। सैथ ने टैग टीम चैंपियंस की पिटाई कर दी। सैथ रॉलिंस द्वारा मदद मिलने के बाद डीन एम्ब्रोज को फिर से दोस्ती का महसूस हुआ कि सैथ अब भरोसे ले लायक हो गए है तभी उन्होंने रिंग में शील्ड स्टाइल दोस्ती का हाथ बढ़ाया लेकिन सैथ वहां से चले गए। फैंस को ये नजारा चौंकाने वाला लगा लेकिन एक बात तय है कि आने वाले वक्त में शील्ड के ये पूर्व मेंबर एक साथ दिखने वाले है।
कयास लगाया जा रहा है कि समरस्लैम पीपीवी में डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस टीम बनाकर रेड ब्रांड के टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो के खिलाफ लड़ेंगे और जीत दर्ज कर टाइटल को हासिल कर लेंगे। अभी तक इस मैच की घोषणा नहीं हुई है लेकिन समपस्लैम से पहले रॉ का एक एपिसोड बचा है उससे इस मैच का एलाव हो सकता है।