WWE समरस्लैम में जैसा फैंस ने सोचा था वैसा ही नजारा आखिरीकार उन्हें देखने को मिल गया। रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शेमस और सिजेरो ने डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस का सामना किया। मैच बाकी मुकाबलों से लंबा चला लेकिन फैंस ने भी इसे काफी पंसद किया। इसी के साथ रेड ब्रांड को नए टैग टीम चैंपियन भी मिले। जी हां, डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने रॉ टैग टीम चैंपियंस का खिताब जीत लिया। खिताबी मुकाबले में शेमस और सिजेरो ने काफी जीत के लिए कवर किया लेकिन बार बार किक आउट का सामना करना पड़ा। सिजेरो ने एक वक्त डीन को शार्प शूटर और फिर सबमिशन में पकड़ा लेकिन डीन ने हार नहीं मानी, कई बार डीन को डब्ल टीम का सामना करना पड़ा लेकिन डीन डटे रहे। इस पूरे मैच में शील्ड के पूर्व मेंबर का वहीं जलवा देखने को मिला जब ये दोनों शील्ड के मेंबर हुआ करते थे। मैच को रोमांचक अदांज के साथ रॉलिंस ने खत्म किया पहले रिंग के ऊपर से सिजेरो को सुपलेक्स फिर शेमस को सुपरकिक और हाई नी फिर डीन द्वारा शेमस को डर्डी डीड्स मारके मैच जीता गया और रॉ की टैग टीम चैंपियमशिप भी जीत ली।
बताया जा रहा है कि शेमस को अपनी फिल्म के लिए WWE से ब्रेक लेना पड़ा रहा । ये महीना शेमस का कंपनी में आखिरी महीना होगा जिसके कारण रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को बदला गया है। हालांकि डीन और सैथ से बेहतर टैग टीम चैंपियनशिप के लिए रॉ में कोई भी टीम नहीं थी। इन्हीं कारणों को देखते हुए WWE ने सैथ और डीन एम्ब्रोज को रॉ का टैग टीम चैंपियन बनाया है। अब देखना होगा कि शेमस के जाने के बाद सिजेरो को कैसा पुश मिलता है और डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिंस कब तक इस खिताब को डिफेंड कर पाते है।