WWE सुपरस्टार्स द्वारा कंपनी छोड़ने या कंपनी से रिलीज़ की मांग की खबरों के बीच एक और दिग्गज हैं, जो इस सूची में शुमार हो गए हैं। Sports Illustrated के रिपोर्ट के अनुसार, WCW दिग्गज डीन मलेंको ने WWE में रोड एजेंट की जॉब को छोड़ दिया है।
Sports Illustrated के जस्टिन बरैसो ने अपनी रिपोर्ट में मलेंको के WWE से जाने और WWE में उनके बैकस्टेज रोल के अलावा और कोई जानकारी नहीं दी है। मलेंको का बैकस्टेज एजेंट के तौर पर काम यह था कि वह टैग-टीम मैचों की बुकिंग करें और अपने तकनीकी रैसलिंग ज्ञान के जरिये छोटे हाइट के रैसलर्स को हाइलाइट कर सकें।
डीन मलेंको WWE के रोड एजेंट के तौर पर काम करते आ रहे थे। उन्हें ECW के शुरुआती दिनों और WCW के क्रूजरवेट डिवीजन में अपने रोल को लेकर ज्यादा प्रसिद्धि हासिल है। मलेंको ने जनवरी 2000 में पैरी सैटर्न, दिवंगत क्रिस बैन्वा और एडी गुरेरो के साथ रैडिकल के सदस्य के रूप में WWE में डेब्यू किया था। मलेंको 2011 से WWE में रोड एजेंट के तौर पर काम करते आ रहे हैं।
उन्हें रैसलिंग ऑब्जर्वर और प्रो रैसलिंग इलस्ट्रेटेड से कई पुरस्कार मिले, जिसमें 1997 के लिए PWI 500 की रैंकिंग में पहला स्थान पाना, एडी गुरेरो के खिलाफ "फ्यूड ऑफ़ द ईयर" जीतना और 1996 से 1997 तक बेस्ट टेक्निकल रैसलर का ख़िताब जीतना शामिल है।
मलेंको ने WWE में अपने करियर के दौरान केवल एक बार WWE लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। लेकिन ECW और WCW में रैसलर के रूप में काम करते हुए उन्हें कई अधिक सफलता मिली और इस दौरान उन्होंने 9 चैंपियनशिप जीती।
मलेंको के WWE छोड़ने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। साल 2019 की शुरुआत से ही WWE से रैसलर्स के जाने का जैसे सिलसिला शुरू हो गया है और मलेंको WWE से जाने वालों की सूची में सबसे नए हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं