पिछले हफ्ते WWE ने अपने कुछ बड़े स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया था। इन स्टार्स में डेमियन सैंडाउ और वेड बैरेट का नाम सबसे चौकाने वाले नाम थे। काफी दिनों तक चुप रहने के बाद अब डेमियन ने इस मुद्दे पर खुलके अपने विचार रखे हैं। उन्होने कहा है की उन्हे इस चीज़ से बिलकुल भी अचम्बा नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होने कहा,"मुझे इससे कोई अचम्बा नहीं है। मुझसे पहले ये सब बातें की गई थी। मैं अपने उस कैरक्टर के साथ और क्या कर सकता था? "कुछ लोग कहेंगे की ऐसा हो सकता या वैसा हो सकता था, पर मैं कहूँगा की कंपनी ने मुझे एक अच्छा प्लैटफ़ार्म दिया, मैंने भी अपने मौकों को सही से भुनाया। मैं बस अपनी शक्ति के अनुसार इतना ही कर सकता था। "WWE में अभी कई अच्छे टैलंट हैं। मुझे उनके साथ कोई दिक्कत नहीं है। बस WWE को उन सबको एक अच्छा मौका देना होगा। मैं किसी भी जगह अच्छे से काम कर सकता था, और वही मैंने किया।" इस इंटरव्यू के बाद एक बात साफ हो गयी है की डेमियन को काफी समय से इस बात का पता चल गया था की वो जल्द ही WWE से निकाले जा सकते हैं। इसलिए वो अब कोई भी ऐसी बात नहीं कह रहे हैं जो चौकाने वाली हो।