WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही अच्छा रहा। मेन इवेंट में काफी बवाल देखने को मिला। WWE में बहुत टाइम बाद डीमन किंग की वापसी हो गई है। मेन इवेंट मैच के बाद फिन बैलर (Finn Balor) ने डीमन अवतार में आकर (Roman Reigns) की हालत खराब कर दी। रोमन रेंस के लिए ये शो बिल्कुल भी सही साबित नहीं हुआ। शुरूआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने उन्हें धराशाई कर दिया और अंत में बैलर ने डरा दिया।#TheDemon is ready to face @WWERomanReigns! #SmackDown @FinnBalor pic.twitter.com/d5SPjUSaVx— WWE (@WWE) September 11, 2021WWE सुपरस्टार फिन बैलर ने रोमन रेंस को डरायाExtreme Rules में रोमन रेंस और फिन बैलर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होगा। पिछले हफ्ते भी दोनों के बीच मैच हुआ था और रेंस ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर ली थी। बैलर ने डीमन अवतार पिछले हफ्ते ही टीज कर दिया था।शुरूआत में इस बार लैसनर ने आकर रेंस की हालत खराब कर दी। लैसनर ने रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौदी दे दी। मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज का मुकाबला स्ट्रीट प्रॉफिट्स के साथ हुआ।ये मैच अच्छा रहा और दोनों टीम्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। रेंस भी इस मैच को देख रहे थे। मैच में एक समय आया जब स्ट्रीट प्रॉफिट्स की जीत होने वाली थी लेकिन रेंस ने guillotine लॉक मोंटेज फोर्ड को लगा दिया। रेफरी ने मैच डिस्क्वालिफाई कर दिया। इसके बाद रेंस ने माइक लेकर कहा कि वो बैलर और लैसनर दोनों की हालत खराब कर देंगे।🤯🤯🤯🤯#SmackDown #TheDemon @FinnBalor @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWEUsos pic.twitter.com/pSYdaO9P8V— WWE (@WWE) September 11, 2021रेंस काफी गुस्से में लग रहे थे और उनका इसके बाद उनके गुस्से को बैलर ने और बढ़ा दिया। बैलर ने डीमन कैरेक्टर में शानदार एंट्री की और रिंग में आ गए। फैंस का जबरदस्त रिएक्शन इस दौरान बैलर को मिला। बैलर बहुत लंबे समय बाद इस कैरेक्टर में नजर आए। आपको बता दें कि बैलर अंतिम बार डीमन अवतार में 27 महीने पहले नजर आए थे। 7 जून, 2019 को Super ShowDown 2019 में एंड्राडे के खिलाफ बैलर इस अंदाज में अंतिम बार दिखे थे। अब ये तय हो गया है कि Extreme Rules 2021 में भी रोमन रेंस के सामने अपने इस अंदाज में ही बैलर मैच लड़ेंगे।