WWE समरस्लैम के सिंगल्स मैच में डीमन किंग फिन बैलर का सामना द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ब्रे वायट के साथ हुआ। इस मैच में फिन बैलर ने डीमन किंग में अवतार में एंट्री ली और पूरी एरीना मानो डीमन अवतार में ही रंग गया। There's a DEMON among us... #SummerSlam @FinnBalor pic.twitter.com/wgRBNXLXub — WWE (@WWE) August 21, 2017 मैच शुरु होने के बाद से ही फिन बैलर का दबदबा देखने को मिला। डीमन किंग ने ब्रे वायट को रिंग के अंदर और बाहर मारा। मैच में कभी फिन बैलर तो कभी ब्रे वायट हावी होते हुए नजर आए। एरीना में मौजूद फैंस लगातार फिन बैलर के समर्थन में चैंट कर रहे थे। ब्रे वायट रिंग के पास से उल्टा होकर चलने लगे, तभी बैलर खड़े हो गए और वायट डर गए। डीमन किंग ने पहले बैलर को स्लिंग ब्लेड मारा और उसके बाद एक किक मारी। आखिर में फिन बैलर पर कू डी ग्रा लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। The mind games aren't going to work tonight, @WWEBrayWyatt! #SummerSlam @FinnBalor pic.twitter.com/bEVerNh2hM — WWE SummerSlam (@SummerSlam) August 21, 2017 पिछले साल भी डीमन किंग की जीत हुई थी और इस साल भी कुछ यही हुआ। डीमन किंग अवतार में फिन बैलर का रिकॉर्ड 2-0 हो गया है। आपको बता दें कि WWE में पहली और आखिरी बार फिन बैलर डीमन अवतार में पिछले साल के समरस्लैम में नजर आए थे। समरस्लैम 2016 में फिन बैलर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था। इस मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर बैलर ने इतिहास रचा था। फिन बैलर WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि मैच के दौरान सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए बकलबॉम्ब की वजह से बैलर के कंधे में चोट लग गई और उन्हें अगले ही दिन रॉ में टाइटल गंवाना पड़ा। पिछले हफ्ते रॉ में फिन बैलर और ब्रे वायट का सामना हुआ था, जिसमें ब्रे ने फिन के ऊपर लाल रंग का पेंट डाल दिया था।