WWE के दोनों ब्रैंड के स्प्लिट होने के बाद से पे-पर-व्यू में बड़ा बदलाव आया क्योंकि सारे सुपरस्टार्स एक दूसरे के खिलाफ लड़ नहीं सकते है। हालांकि कुछ ही ऐेसे पे-पर-व्यू रहे गए हैैं जिसमें रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स एक साथ दिखाई देते है। जैसे रॉयल रंबल और रैसलमेनिया। 2017 में शायद, पे-पर-व्यू की इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ सकता है जहां सारे सुपरस्टार आमने-सामने होंगे। Wrestlezone.com के मुताबिक सेंट लूइस में लाइव इवेंट में फैंस का लोकप्रियता को देखते हुए WWE ने मनी इन द बैंक का प्रचार करने का सोचा। ये ऐलान किया गया कि पीपीवी 18 जून 2017 को हो सकती है। हालांकि इस घोषणा के बाद कई सवाल सामने आ रहे हैं, कि ब्रैंड के अलग होने के बाद WWE को फैंस ने इस इवेंट के लिए कई अलग-अलग सुझाव दिए है। कुछ फैंस का मानना है कि जब कंपनी के पास 2 वर्ल्ड चैंपियनशिप है तो उन्हें 2 मनी इन द बैंक लैडर मैच अपने पीपीवी में करने चाहिए। जैसे 2010 से 2013 के बीच होता था। हालांकि, 2 मनी इन द बैंक मैच करने पर कुछ फैंस का ये मानना है कि इस इवेंट की लोकप्रियता कम हो जाएगी और इससे लगेगा कि ये जबरदस्ती करवाया जा रहा है। अगर कंपनी का मन है इस तरह के शो करवाने का तो उनके पास 2 मनी इन द बैंक मैच के अलवा कोई और तरीका नहीं होगा, या फिर दोनों ब्रैंड से कुछ सुपरस्टार्स के बीच एक मैच करवा सकती है। अगर मनी इन द बैंक को ड्यूल ब्रैंड शो बनाते है तो सभी सुपरस्टार को 5पीपीवी मिलेंगे। हांलाकि मनी इन द बैंक को फैंस ज्यादा पसंद करते है। वैसे अगर कपंनी दो शो भी बनाती है तो फैंस को इस पर कोई ऐतराज नहीं होगा। कई मनी इन द बैंक शो ने काफी बार बाजी मारी है, जब दोनों ब्रैड एक हुआ करते थे। उस वक्त इस इवेंट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था। 2011 का पीपीवी सबसे बेहतरीन था क्योंकि उस वक्त मेन इवेंट में चैंपियनशिप के लिए जॉन सीना और सीएम पंक के बीच मुकाबला हुआ था।