Survivor Series 2021 में द रॉक की वापसी के प्लान को WWE ने किया था रद्द, मौजूदा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में द रॉक की नहीं हुई एंट्री
WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में द रॉक की नहीं हुई एंट्री

WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में इस बार द रॉक (The Rock) नजर नहीं आए। फैंस को उम्मीद थी कि वो आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फैंस इस बात से बहुत दुखी दिखाई दिए। वैसे द रॉक की वापसी को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक WWE ने द रॉक की वापसी का प्लान Survivor Series के लिए तैयार किया था। सितंबर तक ये प्लान तय था लेकिन बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

Ad

WWE रिंग में द रॉक की वापसी कब होगी?

द रॉक ने 25 साल पहले Survivor Series में डेब्यू किया था। WWE ने द रॉक की 25वीं सालगिरह को अच्छे से सेलिब्रेट भी किया। उम्मीद थी कि जश्न मनाने के लिए द रॉक भी एंट्री करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। Andrew Zarian of F4Wonline के अनुसार WWE ने Survivor Series में द रॉक की वापसी का प्लान तैयार किया था। यहां ये भी कहा गया है कि इस शो को पूरी तरह द रॉक के ऊपर डाल दिया गया था। ये प्लान सितंबर तक WWE ने बनाया था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया।

द रॉक के नजर नहीं आने के बहुत कारण सामने आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि द रॉक फिल्म की शूटिंग के लिए किसी अलग कंट्री में गए हुए थे। अगर द रॉक ब्रुकलिन आते तो पहले उन्हें क्वारंटाइन होना पड़ता। शायद इस वजह से भी Survivor Series में वो नजर नहीं आए। विंस मैकमैहन ने शो में carrying Cleopatra's ऐग दिखाया। इसके बाद लगा था कि द रॉक एंट्री जरूर करेंगे। शो के बीच में ये ऐग चोरी भी हो गया था। WWE ने द रॉक के बहुत प्रोमो भी शो में चलाए थे।

खैर अब द रॉक की वापसी WWE में कब होगी ये देखने वाली बात होगी। शायद अगले साल ही वो अब WWE में नजर आएंगे। रोमन रेंस के साथ द रॉक का ड्रीम मैच हर कोई देखना चाहता है। WWE ने जरूर इस मैच के लिए बड़ा प्लान तैयार किया होगा। फैंस भी बेसब्री से इस ड्रीम मैच का इंतजार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications