WWE ने जून में ब्रे वायट (Bray Wyatt) को कंपनी से रिलीज कर दिया था। WWE के इस निर्णय से कोई भी खुश नजर नहीं आया। ब्रे वायट को वापस लाने के चैंट्स भी WWE फैंस ने एरीना में लगाए। अब लगभग ये बात तय लग रही है कि ब्रे वायट AEW में नजर आएंगे। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार अगले हफ्ते ब्रे वायट का AEW में डेब्यू हो जाएगा। WWE को लगेगा बड़ा झटका, AEW में जल्द कदम रखेंगे ब्रे वायटब्रे वायट का WWE के साथ 90 दिनों का नॉन कम्पीट क्लाज अब लगभग खत्म होने वाला है। उम्मीद के मुताबिक इसे खत्म करने से पहले ही AEW को ब्रे वायट ज्वाइन कर लेंगे। केज साइट शीट्स ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ी बात कह दी है। रिपोर्ट के अनुसार 90 दिन पूरे करने से पहले ही ब AEW में डेब्यू कर लेंगे। रोचेस्टर, न्यूयॉर्क में AEW का अगले हफ्ते शो होगा और ये ब्रॉडी ली का होमटाउन है। यहां अगर ब्रे वायट डेब्यू करेंगे तो फैंस का तगड़ा रिएक्शन उन्हें मिलेगा।Windham@WWEBrayWyattI am late on this, and I wasn’t there. But Big E is the type of dude that the boys line up to congratulate. It’s a real good look.12:24 PM · Sep 16, 2021425123114I am late on this, and I wasn’t there. But Big E is the type of dude that the boys line up to congratulate. It’s a real good look. AEW में इस समय WWE के बहुत बड़े दिग्गज काम कर रहे हैं। हाल ही में सीएम पंक, डेनियल ब्रायन और एडम कोल ने AEW में डेब्यू कर धमाल मचा दिया था। WWE ने पिछले एक साल में कई सुपरस्टार्स को रिलीज किया और इनमें से कुछ सुपरस्टार्स ने AEW में एंट्री कर ली है। ब्रे वायट अगर इस प्रमोशन में जाएंगे तो फिर मजा आ जाएगा। टोनी खान को पता है कि ब्रे वायट उनके लिए क्या कर सकते हैं। WWE में भी ब्रे वायट ने बहुत तगड़ा काम किया। अपने गिमिक में किस तरह बदलाव किया जाता है वो सिर्फ ब्रे वायट ही जानते हैं। ये काम WWE में वायट ने बहुत अच्छे से किया।ब्रे वायट जल्द ही WWE को झटका देकर AEW में डेब्यू करेंगे और ये बात लगभग कंफर्म हो चुकी है। ब्रे वायट की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। शायद अगले हफ्ते ये बात पूरी तरह क्लियर हो जाएगी। ब्रे वायट के अगले कदम पर अब सभी की नजरें टिकी होंगी।