इस बार के Wrestling Observer Newsletter में ये पता चला कि आने वाले समय में जैसे-जैसे विंस मैकमैहन XFL में व्यस्त होते जाएंगे, वैसे-वैसे ट्रिपल एच की WWE पर पकड़ बढ़ती जाएगी। इसकी वजह से ना सिर्फ NXT बल्कि WWE के मेन रोस्टर पर भी उनकी पकड़ मजबूत होगी। एक लंबे वक्त तक विंस ने WWE के CEO और चेयरमैन का पदभार संभाला है और कई जानकार उन्हें WWE को इतनी बड़ी कंपनी बनाने के पीछे का प्रमुख कारण मानते हैं। वहीं दूसरी तरफ पॉल 'ट्रिपल एच' लेव्स्क WWE में इस समय टैलेंट, लाइव इवेंट्स और क्रिएटिव चीज़ों के मुखिया है, और वो मैकमैहन परिवार के साथ काफी अच्छा रिश्ता रखते हैं, क्योंकि उनकी शादी विंस की पुत्री स्टेफनी मैकमैहन से हुई है। XFL की रीलॉन्च प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंस ने ये कहा था कि उनके द्वारा XFL के साथ जुड़ने के कारण WWE को दिया जाने वाला समय कम नहीं होगा पर Observer के मुताबिक ये संभावित नहीं है और इसलिए ट्रिपल एच को आगे आना ही पड़ेगा। यहां ये भी ध्यान देने की ज़रूरत है कि ट्रिपल एच NXT में अपनी एक टीम बना रहे हैं, जिसकी वजह से जेरेमी बोरेश का आना महत्वपूर्ण हो जाता है और हमें ट्रिपल एच के पसंदीदा लोग WWE के मुख्य पदों में एक या दो साल में आते हुए दिखेंगे। इसके साथ ही ट्रिपल एच की तारीफ NXT के संचालन के लिए की जा चुकी है। उनका ध्यान लंबी यात्रा पर है और ये ही उन्हें WWE का सबसे बड़ा प्रमोटर बनाती है। XFL तो 2020 में लॉन्च होगा, जैसा कि विंस ने कहा और कई लोगों के मुताबिक इसकी वजह से ट्रिपल एच हर हाल में WWE में ज्यादा जगह पाएंगे। विंस और ट्रिपल एच के प्रमोशन का तरीका अलग है, इसलिए ये मुमकिन है कि ट्रिपल एच के समय वाला WWE मैकमैहन के दौर वाले WWE से अलग होगा। लेखक: जॉनी पेन, अनुवादक: अमित शुक्ला