WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस हफ्ते दो साल बाद रेड ब्रांड में नजर आए थे। रेड ब्रांड में द ट्राइबल चीफ ने दो मैचों में जीत हासिल की। सभी को लग रहा है कि शायद आगे से भी अब लगातार रोमन रेंस रेड ब्रांड में नजर आएंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप बढ़ाने के लिए इस हफ्ते रोमन रेंस की एंट्री कराई गई थी।
WWE Raw में इस हफ्ते रोमन रेंस ने दो मैच लड़े
रोमन रेंस ने रेड ब्रांड में दो मैचों में हिस्सा लिया। द उसोज के साथ मिलकर रेंस ने न्यू डे का सामना किया। जेवियर वुड्स को पिन करके रेंस ने अपनी टीम को जीत दिलाई। बॉबी लैश्ले ने भी इस मैच में दखलअंदाजी की थी। इसके बाद मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच बिग ई, रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले के बीच देखने को मिला था। इस मैच में भी रोमन रेंस ने जीत हासिल की।
रेड ब्रांड में रोमन रेंस के आने से WWE को फायदा हुआ। इस बार व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी देखने को मिली। रिपोर्ट के मुताबिक अगर व्यूअरशिप में बढ़ोत्तरी होगी तो कुछ बड़े सुपरस्टार्स की दोनों ब्रांड्स में एंट्री कराई जाएगी। इस लिस्ट में रोमन रेंस का नाम भी रहेगा।
डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि रोमन रेंस का दोनों ब्रांड्स में आना लंबे समय तक प्लान नहीं किया गया है। अगर व्यूअरशिप में कोई गड़बड़ होगी तो फिर WWE कोई दूसरा कदम उठा सकता है। रेड ब्रांड में रोमन रेंस के आने से फैंस काफी खुश हुए थे। सोशल मीडिया पर काफी खुशी मनाई जा रही थी। रोमन रेंस अगर दोनों ब्रांड्स का हिस्सा रहेंगे तो फिर व्यूअरशिप में उछाल आ सकता है। हालांकि WWE इस प्लान को ज्यादा दिन तक नहीं चलाएगा।
Raw की व्यूअरशिप इस समय चिंता का विषय बनी हुई है। ब्लू ब्रांड में काफी बड़े सुपरस्टार मौजूद हैं। लैसनर और बैकी लिंच भी अब वहीं नजर आएंगे। रेड ब्रांड में अभी कोई ऐसा सुपरस्टार मौजूद नहीं है जो व्यूअरशिप का मोमेंटम बरकरार रखे। रैंडी ऑर्टन ये काम जरूर कर रहे हैं लेकिन पूरे शो को वो नहीं संभाल सकते हैं।