WWE दिग्गज गोल्डबर्ग के AEW में जाने की खबरों पर अपडेट सामने आया, मौजूदा रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी खबर सामने आई
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग को लेकर बड़ी खबर सामने आई

WWE में अभी भी गोल्डबर्ग (Goldberg) पार्ट टाइमर के रूप में काम कर रहे हैं। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही उनकी डील खत्म होने वाली है। डील खत्म होने से पहले अब सिर्फ एक ही मैच गोल्डबर्ग WWE रिंग में लड़ेंगे। अब गोल्डबर्ग के AEW में जाने की खबरें सामने आ रही है। वैसे WWE द्वारा हमेशा गोल्डबर्ग को बहुत बड़ा ऑफर दिया जाता है। AEW शायद ये काम नहीं कर पाएगा।

WWE Crown Jewel में गोल्डबर्ग ने बॉबी लैश्ले को हराया था

अक्टूबर में हुए Crown Jewel पीपीवी में गोल्डबर्ग अंतिम बार WWE रिंग में नजर आए थे। बॉबी लैश्ले के साथ उनका अच्छा मैच हुआ था। काफी लंबे समय बाद गोल्डबर्ग ने WWE में बड़ी जीत हासिल की थी।

डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में गोल्डबर्ग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के हिसाब से WWE के साथ खास कॉन्ट्रैक्ट में गोल्डबर्ग शामिल है। इस लिहाज से देखा जाए तो AEW गोल्डबर्ग को कॉन्ट्रैक्ट ऑफर नहीं कर सकता है। सऊदी अरब में हुए इवेंट्स में अभी तक लगातार गोल्डबर्ग ने परफॉर्म किया है। आगे भी वो हमेशा नजर आते रहेंगे। इस चीज़ के लिए WWE ने उनके साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इस वजह से वो AEW का कॉन्ट्रैक्ट नहीं ले सकते हैं।

youtube-cover

गोल्डबर्ग अब अगले साल WWE रिंग में नजर आएंगे। एक मैच उनका बचा है और किसी बड़े पीपीवी में वो इसके लिए एंट्री करेंगे। शायद अगले साल जनवरी में वो दोबारा वापसी कर सकते हैं। गोल्डबर्ग और WWE द्वारा इस बारे में अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया है।

गोल्डबर्ग 55 साल की उम्र में भी रेसलिंग कर रहे हैं। विंस मैकमैहन ने भी लगातार उनका सही जगह प्रयोग किया है। गोल्डबर्ग AEW में जाने के बारे में नहीं सोचेंगे। AEW द्वारा उन्हें ज्यादा पैसा भी नहीं दिया जाएगा। गोल्डबर्ग का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल खत्म हो जाएगा। अब देखना होगा कि WWE के साथ गोल्डबर्ग नई डील साइन करेंगे या नहीं। उम्मीद ये की जा रही है कि गोल्डबर्ग नया कॉन्ट्रैक्ट आगे के लिए भी WWE के साथ साइन करेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now