पिछले हफ्ते सैमी जने और केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स पर हमला किया था। लाइव इवेंट में ये हमला इन दोनों ने एजे स्टाइल्स पर किया था। और पहले एजे स्टाइल्स इंजरी से जूझ रहे थे। इस हमले के बाद उनकी इंजरी और बढ़ गई हैं। रैसलमेनिया में उनका मैच नाकामुरा के साथ होना है। और अब इसे शक की निगाह से देखा जा रहा है। जेन और केविन ओवंस कई स्टोरीलाइन के हिस्सा है। लाइव इवेंट में लगातार एजे स्टाइल्स के साथ इनकी भिड़ंत हो रही थी। पिछले हफ्ते लाइव इवेंट में इनकी फ्यूड का अंत हो गया। सैमी और केविन ने ये अटैकर शो की शुरूआत में किया था। लेकिन एजे स्टाइल्स ने भी शो के अंत में इन पर अटैक किया था। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में एजे स्टाइल्स मौजूद नहीं थे। अफवाहें ये सामने आ रही है कि वो इंजरी से जूझ रहे है, हालांंकि इस इंजरी के बारे में किसी को पता नहीं है। कई रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि लाइव शो में एजे स्टाइल्स ने रिंग में वापसी की और वो वहां फिट नजर आए। रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है और वो नाकामुरा के साथ मुकाबला करने को पूरी तरह तैयार है। पिछले कई हफ्तों से एजे स्टाइल्स की इंजरी को लेकर कई रिपोर्ट आई। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये बताया कि उन्हें MLC इंजरी है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट में कहा कि,"मुझे दुख है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ज्यादा कोई दिक्कत है। मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स ने न्यू डे के साथ टैग टीम बनाकर मैच लड़ा था। हालांकि वो रिंग में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। वो रिंग में लड़े भी थे इसका मतलब ये है कि वो क्लीयर है। चिंता करने की कोई बात नहीं है। रैसलमेनिया के लिए वो पूरी तरह फिट हो जाएंगे। मुझे लगता है कि उन्हें MLC इंजरी है लेकिन कंफर्म नहीं है।" रैसलमेनिया को दो हफ्ते बांकि है और उम्मीद है कि वो रिकवर कर लेंगे। लाइव इवेंट का वो लगातार हिस्सा बने हुए है। इसका मतलब ये है कि वो पूरी तरह फिट है। WWE हालांकि कोई खतरा मोल नहीं ले सकता क्योंकि रैसलमेनिया को ज्यादा वक्त नहीं बचा है। मेन इवेंट में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का मैच होना है।