Liv Morgan: WWE Raw ऑन-एयर होने से पहले खबर सामने आई थी कि मौजूदा विमेंस टैग टीम चैंपियन लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को इंजरी आ गई। रिपोर्ट में ये खबर सामने आई थी। उनकी इंजरी के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। अब इस पर अपडेट सामने आ गया है। खबर जानकर जरूर फैंस को अच्छा लगेगा।इन-रिंग एक्शन से अलग होने से पहले, मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज Raw में चेल्सी ग्रीन और सोन्या डेविल के खिलाफ अपने टाइटल्स को डिफेंड करने के लिए तैयार थीं। हालांकि बाद में रॉड्रिगेज और ग्रीन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। Wrestling Observer Radio के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में लिव मॉर्गन को लेकर अपडेट दिया है। उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि चोट क्या है, जिस तरह की चीजें हुई उसे देखकर नहीं लगता है कि वो लंबे समय तक बाहर रहने वाली हैं। मुझे लगता है कि वो बहुत जल्द वापसी करेंगी। View this post on Instagram Instagram Postरॉड्रिगेज़ ने ग्रीन को हराकर मोमेंटम जरूर यहां पर हासिल किया। हालांकि रोंडा राउजी और शेना बैज़लर ने रॉड्रिगेज पर हमला किया और उनसे टैग टीम टाइटल्स जल्द छीनने का दावा किया। यहां से एक बात पता चल गई है कि लिव और रॉड्रिगेज़ की राइवलरी आगे बैज़लर और रोंडा के साथ रहेगी। इस राइवलरी में फैंस को बहुत मजा आएगा। WWE में अभी तक Liv Morgan ने अच्छा काम कियालिव मॉर्गन के लिए पिछले कुछ साल कंपनी में अच्छे रहे हैं। कंपनी ने उनके ऊपर भरोसा जताया और लिव ने इसका फायदा उठाया। कुछ अच्छे मैच उन्होंने फैंस को दिए। कुछ महीने पहले रॉड्रिगेज़ और लिव ने बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस मैच में लीटा की जगह स्ट्रेटस ने ली थी। स्ट्रेटस ने हार के बाद बैकी के ऊपर टर्न लिया था। तब से लिव और रॉड्रिगेज़ का टाइटल रन अच्छा चल रहा हैं। अब देखना होगा कि मॉर्गन को लेकर आगे क्या अपडेट आएगा। फैंस उनकी जल्द से जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।