अफवाहों के अनुसार एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैम्पियनशिप के लिए दुश्मनी मनी इन द बैंक के बाद भी जारी रहेगी। जाहिर है, पिछले अटकलों के विपरीत जिससे ऐसा लग रहा था कि WWE स्टाइल्स बनाम नाकामुरा की दुश्मनी को जल्द ही समाप्त कर देगी लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह दोनो मनी इन द बैंक के बाद भी एक दूसरे के साथ फिउड में नजर आएंगे। नाकामुरा के रॉयल रम्बल 2018 जीतने के बाद भी ही वह स्टाइल्स के साथ दुश्मनी में नजर आ रहे हैं। इनकी दुश्मनी रैसलमेनिया 34 तक पहुची जहाँ नाकामुरा अपनी कही हुई बातों पर खड़े ना उतर पाएं जिसके बाद उन्होंने स्टाइल्स के खिलाफ अपना हील टर्न किया। एक बात जो ध्यान रखने वाली है वो यह कि अपने रैसलमेनिया 34 टाइटल मैचअप के बाद से शिंस्के नाकामुरा ने WWE चैंपियनशिप के लिए कई बार एजे स्टाइल्स को चुनौती दी है। हालांकि उनके मैच हर बार विवादित तरीके से समाप्त हुआ है, चाहे वो काउंटआउट की वजह से हो या फिर लो-ब्लो की वजह से। प्रोफेशनल रैसलिंग एक्सपर्ट्स ने पहले उल्लेख किया था कि WWE ने मनी इन द बैंक में नाकामुरा के साथ स्टाइल के विवाद को समाप्त करने की योजना बनाई है, जिसमें स्टाइल्स नाकामुरा को हराकर समोआ जो के साथ फिउड में जुड़ जाएंगे। फिर भी आने वाले स्मैकडाउन लाइव हाउस शो के लिए WWE एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप मैचों का विज्ञापन कर रही है। लेखक- जोहनी पेने अनुवादक- आरती शर्मा