PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाइवर सीरीज़ से पहले स्मैकडाउन के गो होम एपिसोड में द शील्ड शो पर जाकर अटैक कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो द शील्ड के ऐसा करने की पीछे की वजह होगी कि द न्यू डे के साथ उनकी दुश्मनी को आगे बढ़ाया जा सके। ऐसे में माना जा सकता है कि द शील्ड स्मैकडाउन पर आकर अटैक कर सकती है। इसके अलावा स्मैकडाउन का आखिरी एपिसोड, रॉ के लिए भी बदला लेने का आखिरी मौका होगा। TLC पीपीवी के बाद स्मैकडाउन की टीम ने रॉ में आकर पूरे रोस्टर को बुरी तरह से मारा था। ऐसे में कर्ट एंगल की टीम इस बात का बदला लेने की फिराक में होगी। हालांकि इस बात की पूरी तरह से जानकारी नहीं मिल पाई है कि द शील्ड द्वारा स्मैकडाउन पर अटैक करने के वक्त उनके साथ रॉ के सुपरस्टार्स होंगे या नहीं। द न्यू डे की टीम पिछले हफ्ते रॉ पर नजर आई। न्यू डे के जेवियर वुड्स, बिग ई और कोफी किंग्सटन की दखल के कारण सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को रॉ टैग टीम चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। द शील्ड की टैग टीम टाइटल मैच में हार के बाद कयास लगाए जाने लगे कि सर्वाइवर सीरीज़ में द शील्ड का सामना न्यू डे के साथ हो सकता है। सर्वाइवर सीरीज़ में अभी तक न्यू डे के लिए कुछ भी एलान नहीं किया गया है और डीन, सैथ के टाइटल गंवाने के बाद अब वो भी सर्वाइवर सीरीज़ में फिलहाल शामिल नहीं है। रोमन रेंस TLC पीपीवी से पहले से ही WWE से इंफेक्शन की वजह से बाहर चल रहे हैं। कल होने वाली रॉ में रोमन रेंस रॉ में आएंगे। ऐसे में संभावना है कि रोमन रेंस की वापसी के साथ ही सर्वाइवर सीरीज़ के मैच का एलान किया जा सकता है। द शील्ड द्वारा स्मैकडाउन पर अटैक करने से सभी को जबरदस्त फायदा मिलेगा।