क्या जॉन सीना रैसलमेनिया 34 में अंडरटेकर का मुकाबला करेंगे? कोई कह रहा है हां और कोई कह रहा है ना, कोई कह रहा है हो सकत हैं। तमाम बातें इस मैच को लेकर पिछले दो महीने से चल रही है लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ हैं। डेव मैल्टजर ने इस हफ्ते अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जॉन सीना और अंडरटेकर के मैच का प्लान अभी भी चल रहा हैं। रैसलमेनिया को अब ज्यादा वक्त नहीं बचा हैं। अगले रॉ के दो एपिसोड में इस मैच के बारे में पता चल जाएगा। अगले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में लगभग हिंट मिल जाएगा की ये मैच होगा या नहीं। इस हफ्ते गोल्डस्ट को हराने के बाद सीना ने जो पोज दी थी उससे कहीं ना कहीं लगा था कि वो अंडरटेकर को छेड़ रहे हैं। अंडरटेकर के प्रसिद्ध साइन को सीना ने किया। जॉन सीना के इंस्टाग्राम पेज से भी लग रहा है कि ये मैच होगा। फास्टलेन में इस बात का अब पता चल जाएगा और इसके बाद रॉ में सबूत मिल सकता हैं। रैसलमेनिया और उससे पहले सीना को सिर्फ रॉ के लिए एडवर्टाइज किया गया है। साल 2016 में स्मैकडाउन में वो आए थे। लेकिन उसके बाद पिछले कुछ सालों से वो सिर्फ रॉ में हैं। वैसे अगर देखा जाए तो इस मैच के होने की उम्मीद भी कम हैं। अंडरटेकर की कुछ शर्ते होंगी और जो पिछले साल रैसलमेनिया में भी थी। मेन इवेंट में पिछले साल उनका मैच था रोमन रेंस के साथ। इस बार मेन इवेंट में उनका मैच नहीं होगा। मैच अगर होता है तो पहली बार जॉन सीना और अंडरटेकर का वन ऑन वन मुकाबला होगा। वैसे ये चार बार आमने सामने आ चुके हैं। 2003 में दो बार, एक बार 2004 में और फिर 2006 में आमने सामने आ चुके हैं। लेकिन ये सब मिक्स्ड मैच थे। तो अब ये मैच जरूर होना चाहिए। जॉन सीना ने हमेशा ही अच्छे मैच दिए हैं। पिछले कुछ सालों से सीना ने और अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि अंडरटेकर ऐसा नहीं कर पाए हैं। पिछले साल रोमन रेंस के साथ ही उनका कुछ अच्छा मैच हुआ था। अब रॉ के अगले एपिसोड में जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच जंग हो सकती हैं। अंडरटेकर आकर जॉन सीना को छेड़ सकते हैं। क्योंकि रैसलमेनिया में अब एक महीना भी नहीं बचा हैं। और अभी तक कोई भी अंदाजा नहीं हैं। लेकिन अब अगले हफ्ते रॉ में शायद इस बात का लगभग पता चल जाएगा। फैंस को पूरी उम्मीद है कि अगले हफ्ते रॉ में अंडरटेकर आकर जरूर सीना के खिलाफ पंगा लेंगे।