रैसलमेनिया 34 रोमन रेंस के लिहाज से देखा जाए तो काफी बुरा साबित हुआ। मेन इवेंट मैच के दौरान उनका माथा भी फूट गया और टाइटल जीतने का मौका भी चला गया। ब्रॉक लैसनर ने एक चौंकाने वाला नतीजा देते हुए रोमन रेंस को हराया। मेनिया के बाद हुई रॉ में रोमन रेंस नजर आए और फिर से टाइटल जीतने का दावा पेश किया। WWE रॉ के बाद रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए ब्रॉक लैसनर को चुनौती दे डाली। रोमन रेंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कोई भी शो, कोई शहर, कोई देश और कोई भी विरोधी, मैं फाइट करूंगा।" Any show. Any city. Any country. Any opponent. I’ll fight. #B2R pic.twitter.com/Skgobxjkva — Roman Reigns (@WWERomanReigns) April 10, 2018 रोमन रेंस के किसी भी देश और किसी भी विरोधी से लड़ने वाले ट्वीट को लेकर NJPW (न्यू जापान प्रो रैसलिंग) के दिग्गज रैसलर कैनी ओमेगा ने चुटकी लेते हुए लिखा- "सच में।" Really?? — Kenny Omega (@KennyOmegamanX) April 11, 2018 क्या कैनी ओमेगा ने भविष्य में द बिग डॉग के खिलाफ मैच लड़ने के संकेत दिए हैं या फिर रैसलमेनिया में बुरी तरह हारे रोमन रेंस पर चुटकी ली है। वैसे भविष्य में रोमन रेंस और कैनी ओमेगा के बीच का मुकाबला बहुत बड़े मैचों में से एक हो सकता है। कैनी ओमेगा का नाम प्रो रैसलिंग की दुनिया में बहुत जाना-माना है। उन्हें दुनिया के टॉप 5 रैसलरों में शुमार किया जाता है। WWE के बाहर के अगर सबसे अच्छे रैसलरों की बात करें, तो उसमें ओमेगा का नाम टॉप पर आएगा। फिलहाल रोमन रेंस का ध्यान कैनी ओमेगा के ट्वीट की बजाय ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर होगा। 27 अप्रैल को साऊदी अरब के जेद्दाह में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच स्टील केज मैच होगा। माना जा रहा है कि लैसनर को हराकर रोमन रेंस यहां यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे और चैंपियन बनकर लाखों फैंस को खुशी देंगे।