रॉ का पीपीवी पेबैक का अंत रोमन रेंस की अधमारी हालत के साथ हुआ जब वो मैच के बाद रिंग के बीच में थे और खून की उल्टियां कर रहे थे। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या उन्हें सही में चोट लगी थी या फिर कंपनी ने कोई प्लान तैयार किया था। दरअसल, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी का एक पल पेबैक में भी देखने को मिला। वहीं रिंग में रोमन की हालत बुरी करने के बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन बैकस्टेज भी रोमन रेंस को मारने पहुंचे लेकिन वहां पर रोमन की हालत तो खराब थी लेकिन साथ रोमन ने एंबुलेंस का सहारा लेते हुए स्ट्रोमैन पर जोरदार पलटवार किया। इससे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रॉ के एपिसोड में रेंस पर अटैक किया था जिसके बाद रोमन ने पेबैक में वापसी की और स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच लड़ा। हालांकि पेबैक में उम्मीद थी कि रोमन रेंस की जीत होगी लेकिन स्ट्रोमैन के आगे रेंस की ताकत फिंकी पड़ गई, स्ट्रोमैन ने रेंस को इतना मारा की उनके मुंह से खून तक निकल गया। आखिरकार स्ट्रोमैन की जीत हुई लेकिन रेंस की हालत गंभीर दिखी। रैसलिंग ऑर्ब्जवर के मुताबिक रोमन रेंस के मुंह से निकलने वाला खून पहले से ही प्लान था । ये तय किया गया था कि मैच के बाद रोमन का खून निकलेगा। हालांकि पिछले कुछ सालों से देखा गया है कि मैच में किसी सुपरस्टार का खून निकता है तो वो मैच के दौरान सच्ची घटना होती है। हालांकि सबसे ज्यादा खून ब्रॉक के मैच में देखा जाता रहा है, अगर लैसनर के मैच का प्लान कर सकते हैं तो कभी भी कुछ भी हो सकता है। खैर, मैच के बाद साफ दिख रहा था कि रोमन का वो झूठा खून था और कमेरा भी उसे छीपा नहीं पाया। हालांकि फैंस को यकीन करना पड़ा की खतरनाक दुश्मनी में इस तरह की घटना होती रहती है। जो एक फिउड का हिस्सा है। फिलहाल, कहा जा रहा है कि इन दोनों का फिउड यहीं खत्म नहीं होगा , बल्कि एक्सट्रीम रुल्स में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का एंबुलेंस मैच होना है।