रोमन रेंस आखिरकार हील बन गए हैं ?

आज हुई WWE ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी को जिसने भी देखा, वो हैरानी में पड़ गया। साशा बैंक्स द्वारा एलेक्सा ब्लिस की पिटाई करना, टैग टीम चैंपियनशिप के लिए शानदार आयरन मैन मैच, बैल बजने से पहले लैसनर पर समोआ जो का अटैक देखकर सबको मजा आया। लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन के हाथों रोमन रेंस की एंबुलेंस मैच में हार के बाद जो हुआ, वो फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा। दरअसल द बिग डॉग और मॉन्स्टर अमंगस्ट मैन के बीच मैच के आखिरी पलों में रोमन रेंस ने स्ट्रोमैन को एंबुलेंस के दरवाजे के पास लेटा दिया। रोमन रेंस स्पीयर देने के लिए गए और स्ट्रोमैन के हटने की वजह से वो एंबुलेंस में चले गए। स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस का गेट बंद किया और वो मैच के विजेता बने। ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी जीत की खुशी मना रहे थे, तभी रोमन रेंस ने बाहर आकर स्ट्रोमैन को एंबुलेंस में बंद किया और वो एंबुलेंस ड्राइव करके लगे गए। रोमन रेंस ने एरीना के अंदर पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी। सभी को लगा कि अब रोमन, स्ट्रोमैन को बाहर निकालकर मारेंगे, लेकिन उन्होंने सभी को चौंकाते हुए एंबुलेंस को बैक करते हुए पिछले हिस्से का एक्सीडेंट करा दिया। टक्कर की वजह से एंबुलेंस के पिछले का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया। WWE अधिकारियों ने काफी मेहनत के बाद स्ट्रोमैन को सुरक्षित निकाला,लेकिन उन्हें चोट लगी हुई थी। बेबीफेस रोमन रेंस की हील ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच के बाद की गई इस हरकत की वजह से फैंस उनके हील टर्न के बारे में बात करने लग रहे हैं। रोमन रेंस ने जो काम किया, वो हील करता है और जो स्ट्रोमैन के साथ हुआ, वैसा हाल बेबीफेस का होता है। रोमन रेंस ने मैच के बाद जो कुछ भी किया, निश्चित तौर पर वो रोमन, फैंस और कंपनी के लिए अच्छा साबित हो सकता है। फैंस लंबे समय से रोमन रेंस को हील बनाने को लेकर बात कर रहे हैं। कल होने वाली रॉ में ही स्थिति साफ हो पाएगी कि क्या वाकई हील बनें हैं या नहीं। भले ही WWE रोमन रेंस को फुल टाइम हील ना बनाए, लेकिन रेंस के कदम ने सोशल मीडिया पर फैंस के बीच खलबली जरूर मचा दी है।

Ad

(सभी रोमन रेंस के हील बनने के बारे में बातें कर रहे थे और आज उन्होंने खतरनाक तरीके से वो करके दिखाया)

(तकनीकी रूप से देखा जाए तो रोमन रेंस एक हील हैं, क्योंकि मैच हारने के बाद उन्होंने अपने विरोधी को मारने की कोशिश की है)

(कल रॉ में अगर रोमन रेंस हील नहीं बनकर आए, तो मैं पूरे साल ट्विटर पर WWE के बारे में बुरा बोलूंगा)

(मैं बोरिंग ब्रॉक लैसनर की जगह हील रोमन को चैंपियन बनते देखना पसंद करूंगा)

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications