कोई चाहे या ना चाहे लेकिन फिन बैलर की रॉ में रोमन रेन्स पर हुई जीत को लोग कभी नहीं भुला पाएंगे, इससे शायद अब लोगों को एक संदेश मिल गया होगा की मेहनत का फल ज़रूर मिलता है। खैर ये जीत कोई अच्छी मैम्री के रूप में याद रखे या बुरी, लेकिन इसके अलावा सभी के दिमाग में ये सवाल चल रहा है की आखिर किस वजह से WWE ने इतना बड़ा फैसला लिया? क्यों रोमन पर इतने लंबे समय से इन्वेस्ट करने के बाद फिन को इतना पड़ा पुश मिला? इस क्यों का जवाब तो हमें आने वाले समय में ही मिलेगा लेकिन किसकी वजह से ऐसा हुआ ये साफ होता दिख रहा है। कहा जा रहा है की इस बुकिंग के पीछे विंस मैकमैहन ही सबसे बड़ी वजह है, अभी भी विंस ही सभी बुकिंग्स कर रहे हैं। WWE के पुराने जर्नलिस्ट डेव मैल्टज़र ने कल एक ट्वीट करके बताया की विंस ही इसके पीछे वजह हैं।
विंस ऐसा क्यों कर रहे हैं इस बात का सही जवाब तो किसी के पास नहीं होगा, पर कहा जा रहा है की वेलनेस पॉलिसी को तोड़ने की वजह से विंस अब भी रोमन से नाराज़ हैं, और ये नाराज़गी इस बुकिंग के रूप में साफ देखी गई। अब देखते हैं की ये WWE का कोई नया दाव है या सही में रोमन को आने वाले समय में ऐसी ही बुकिंग्स का सामना करना पड़ेगा। कुछ भी हो पर रोमन के लिए WWE ने निश्चित ही कुछ बड़ा प्लैन किया होगा।