ऐतिहासिक विमेंस Royal Rumble मैच उम्मीदों पर खरा उतरा या नहीं?

एक घोषणा करना और उसे अमल में लाना एक अलग बात होती है। WWE ने पिछले महीने जब महिला रैसलर्स के रॉयल रंबल मैच की घोषणा की थी तो उन्हें ये उम्मीद थी कि ये मैच फैंस के अंदर एक उत्सुकता ज़रूर जगाएगा। उनकी ये उम्मीद सच साबित हुई जब आज रॉयल रंबल पर WWE ने इस मैच को पे-पर-व्यू पर प्रदर्शित किया। इस मैच के लिए फैंस उत्साहित थे और इस मैच में कुछ रैसलर्स की एंट्री संभावित थी। जिन मूव्स की उम्मीद थी उससे ज़्यादा अच्छे मूव्स इस मैच में देखने को मिले। असुका हो या मौली होली, ट्रिश स्ट्रेटस हो या मिकी जेम्स, हर रैसलर में एक अलग ही धमक दिखी। इन सभी रैसलर्स में एक जोश था जिसको देखकरएरीना और टीवी फैन ये सोचने पर मजबूर था कि मैंस रंबल मैच अच्छा था या विमेंस मैच। हाई फ्लाइंग मूव्स और एक दूसरे के साथ विश्वासघात इस मैच की पुरानी प्रथा है और इस मैच में भी यही हुआ जब निकी ने अपनी सिस्टर ब्री को एलिमिनेट कर दिया। यहां कई ऐसी साझेदारियां भी बनी जहां एक को एलिमिनेट करने के लिए पूरा ग्रुप ही साथ आ गया। यहां हम बात कर रहे हैं नाया की जिन्हें एलिमिनेट करने के लिए सब एक साथ एक टीम बन गए। असुका ने अपनी हाइप के आधार पर प्रदर्शन किया और ये उम्मीद थी कि उन्हें कोई ताकतवर रैसलर ही आखिरी में मिलेगा, पर उसकी जगह निकी बैला ने आखिरी तक उनके साथ लड़ाई की, जिससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि वो शायद वापसी करने वाली हैं या हम उन्हें एक लंबे अंतराल के बाद रिंग में दोबारा फुल टाइम रैसलिंग करते हुए देखेंगे। अंत में जब असुका ने सबकी उम्मीदों के मुताबिक मैच जीत लिया तब रोंडा राउजी ने एंट्री की जिसने असुका के इस महत्वपूर्ण पल को फींका कर दिया। ये देखना दिलस्चप था कि इस समय वो शार्लेट और एलेक्सा ब्लिस के साथ रिंग में थीं। रोंडा ने बिना कुछ बोले सिर्फ रैसलमेनिया के निशान की तरफ इशारा किया जिससे ये बात तो स्पष्ट है कि रैसलमेनिया पर वो किसी तरह से असुका के मैच में शामिल होंगी। पर क्या वो एक ट्रिपल थ्रेट मैच की तरफ इशारा कर रही थीं, या इस बात पर कि वो भी इस शो का हिस्सा बनेंगी, ये देखना बाकी है। जिस बात ने फैंस को काफी हैरान किया वो था रोंडा का बैकस्टेज होकर भी इस ऐतिहासिक मैच में ना आना। WWE की इस मूव ने रैसलिंग के जानकारों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया, कि इस मूव के पीछे उनकी क्या मंशा है? इस मैच में जो बात देखने लायक थी वो था हर ब्रैंड का इसमें इन्वॉल्व होना। साशा बैंक्स रॉ से, रूबी रायट स्मैकडाउन से तो एंबर मून और कैरी सेन NXT से इस मैच का हिस्सा थीं। इन सबने अपने मैच के दौरान ये ज़रूर दिखाया कि इनमें काफी दम है और अगर इन्हें मौका दिया जाए तो ये धमाल कर सकती हैं। जिस बात ने सबको हैरान किया वो था स्टेफनी का इस मैच में किसी भी तरह से इन्वॉल्व ना होना। ये उम्मीद थी कि वो किसी तरह से इस मैच में अपना योगदान देंगी, और कोई नई कहानी शुरू होगी, पर ये मैच उन्होंने सिर्फ एक कॉमेंटेटर की तरह ही निभाया, जिसकी वजह से लोगों को ये सोचना पड़ा कि क्या सिर्फ यहीं उनकी इन्वॉल्वमेंट थी। उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में स्टेफनी किसी तरह से इस कहानी में इन्वॉल्व हों। जिस तरह से मैं इस कहानी को बढ़ते हुए देख रहा हूँ, ये मुमकिन है कि स्टेफनी रोंडा के साथ अपने एक पुराने रैसलमेनिया मीटिंग के बुरे अनुभव की वजह से उनके साथ एक नई कहानी शुरू करें जिसका अंत इनके बीच एक मैच के रूप में हो।