"बदला जरूर पूरा होगा"-  WWE में अगले हफ्ते होने वाले नंबर-1 कंटेंडर मैच से पूर्व फेमस Superstar ने दी अपने दुश्मन को कड़ी चेतावनी

dijak warns wes lee nxt
NXT में अगले हफ्ते होगा धमाकेदार मुकाबला

WWE: WWE NXT में इन दिनों ऐसा लग रहा है जैसे डाइजैक (Dijak) और वेस ली (Wes Lee) एक बार फिर कट्टर दुश्मन बन चुके हैं। अगले हफ्ते उनकी भिड़ंत नंबर-1 कंटेंडर मैच में होने वाली है क्योंकि उनके मैच के विजेता को मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा।

अब डाइजैक ने अगले हफ्ते होने वाले मैच से पूर्व ट्वीट करते हुए ली को चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि न्याय होगा और बदला जरूर पूरा किया जाएगा। दोनों बेहतरीन रेसलर्स हैं, इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि उनमें से कौन जीत दर्ज करते हुए NXT Heatwave में हेज को चैलेंज करने का अवसर प्राप्त करता है।

अगले हफ्ते मैच से पूर्व डाइजैक ने अपने दुश्मन को चेतावनी दी
अगले हफ्ते मैच से पूर्व डाइजैक ने अपने दुश्मन को चेतावनी दी

आपको याद दिला दें कि डाइजैक ने पिछले साल WWE में वापसी की थी, जहां उन्होंने तत्कालीन NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन वेस ली पर अटैक करते हुए उनके साथ दुश्मनी की नींव रखी थी। उनका आमना-सामना Vengeance Day 2023 में हुआ, जहां ली अपने टाइटल को रिटेन करने में विजयी रहे थे। वो मैच बहुत धमाकेदार रहा था, इसलिए अगले हफ्ते भी फैंस उनसे एक यादगार मुकाबले की उम्मीद कर रहे होंगे।

WWE हॉल ऑफ फेमर Booker T ने Wes Lee की तारीफ की

Hall of Fame पॉडकास्ट पर दिग्गज WWE सुपरस्टार बुकर टी ने वेस ली की तारीफ की है। उन्होंने माना कि वो शुरुआत में ली से ज्यादा प्रभावित नहीं हुए थे, लेकिन समय के साथ वो बेहतर परफॉर्मर बनते गए हैं।

बुकर टी ने कहा:

"वो एक प्रतिभाशाली और बेहतरीन परफॉर्मर हैं। मैं शुरुआत में ली से ज्यादा प्रभावित नहीं हुआ था क्योंकि मुझे लगा कि वो एक ही तरह से लड़ना जानते हैं। मैंने सोचा था कि वो केवल फ्लिप्स के आधार पर मैचों को मनोरंजक बनाने की कोशिश करते हैं। मगर समय के साथ उनमें हुए सुधार के बाद मैं उनका फैन बन गया हूं।"

उन्होंने आगे कहा:

"पहले की तुलना में मुझे उनके प्रदर्शन में काफी सुधार देखने को मिला है। वो पिछले 4-5 महीनों से लगातार जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रहे हैं, इसलिए मैं वेस ली की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications