हमने आपको बताया था कि ब्रॉक लैसनर को 18 दिसंबर को होने वाले रॉ के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। केजसाइड सीट्स की रिपोर्ट की मानें, तो ब्रॉक लैसनर सिर्फ एक डार्क सैगमेंट में नजर आएंगे। इसका मतलब है कि ब्रॉक लैसनर टीवी पर नजर नहीं आएंगे। JUST ANNOUNCED: Universal Champion “The Beast” @BrockLesnar will be live in Providence for @WWE Monday Night RAW! @HeymanHustle#wweprovidencepic.twitter.com/FvrC69aQgC — Dunkin Donuts Center (@DunkinDonutsCtr) November 28, 2017 आपको बता दें कि 18 दिसंबर (भारत में 19 दिसंबर) को होने वाली रॉ रोड आइलैंड के डंकिन डोनट्स सैंटर में होगी। ये क्रिसमस से पहले होने वाली रॉ का एपिसोड होगा। ब्रॉक लैसनर को रॉ में वापिस लाने के पीछे का कारण है कि वो क्रिसमस वीक के दौरान टिकटों की बिक्री में सुधार किया जा सके। ब्रॉक लैसनर को लेकर अफवाहें सामने आ रही हैं कि वो रॉयल रम्बल में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड नहीं करेंगे क्योंकि WWE को उनके लायक कोई अच्छा प्रतिद्वंदी नहीं मिल रहा है। ब्रॉक लैसनर इस साल रैसलमेनिया 33 में यूनिवर्सल चैंपियन बने थे, जहां उन्होंने उस समय के चैंपियन गोल्डबर्ग को हराया था। लैसनर उसके बाद से ही न ही रॉ और पीपीवी में रेगुलर रहे हैं। द बीस्ट ने अपने टाइटल को सिर्फ ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में समोआ जो के खिलाफ, समरस्लैम में समोआ जो, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ और नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ ही डिफेंड किया है। इस साल की सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर का सामना एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। इस ड्रीम मैच में फैंस को दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिला। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियन बनने वाले ब्रॉक लैसनर WWE में सिर्फ गिने-चुने मौकों पर ही नजर आए हैं। लेकिन वो जब भी किसी भी शो में आते हैं, तो उस शो की टिकटों की बिक्री तेज हो जाती है और शायद दिसंबर में होने वाले रॉ के लिए भी WWE यही कर रही है।