रोमन रेंस की वापसी को लेकर बुरी खबर सामने आई

जैसा की सभी को पता है कि वायरल होने के कारण रोमन रेंस को टीएलसी पीपीवी छोड़ना पड़ा था। यहां पर उनकी जगह कर्ट एंगल आए थे। लगातार उनके बारे में कई रिपोर्ट में कई बातें सामने आ रही हैं। Ryan Satin of Pro Wrestling Sheet के रिपोर्ट में अब ये कहा गया है कि रोमन रेंस लंबे वक्त के लिए एक्शन से दूर रह सकते ंहै। और सर्वाइवर सीरीज से पहले शायद ही वो वापस आ पाएं। तो WWE फैंस को उन्हें रिेंग में देखने के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता हैंं। टीएलसी से पहले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज की द शील्ड का रीयूनियन हुआ था। इन तीनों का मैच भी टीएलसी के मेन इवेंट में फिक्स था। इनका मुकाबला मिज, शेमस, सिजेरो, केन और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ था। लेकिन वायरल होने के कारण टीएलसी से पहले रोमन रेंस बाहर हो गए। और उनकी जगह रॉ जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने टीएलसी में फाइट लड़ी। तो जो शील्ड के रीयूनियन को लेकर हाइप बना हुआ था उसका मजा फैंस नहीं ले पाए। Ryan Satin की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि काफी लंबे वक्त के लिए वो बाहर नहीं बैठेंगे। और सर्वाइवर सीरीज के आस पास उम्मीद है कि वो सही हो जाएंगे। वो बिना बिल्ड अप के किसी मैच में शामिल भी नहीं हो सकते हैं। सर्वाइवर सीरीज तक शायद उन्हें इंतजार करना पड़ सकता हैं। और उसके बाद ही वो रिंग में नजर आएंगे। अब सवाल ये खड़ा होता है कि WWE शील्ड के रीयूनियन को बनाए रखेगा या फिर इसे खत्म करेगा। शायद ये कुछ वक्त के लिए बनाया गया हो। अगर इसके लिए यहां पर सही निर्णय नहीं लिया गया तो फैंस पर इसका गलत असर पड़ सकता हैं। रोमन रेंस की तरह ब्रे वायट भी वायरल से पीड़ित होकर रिंग के बाहर हैं। टीएलसी में उनकी जगह एजे स्टाइल्स ने फिन बैलर का मुकाबला किया था। फैंस चाहते है कि ब्रे वायट और रोमन रेंस जल्द ठीक होकर रिंग में धमाकेदार वापसी करें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications