नेविल की WWE वापसी को लेकर निराशाजनक खबर सामने आई

पूर्व Cruiserweight Champion नेविल WWE के साथ वापसी को लेकर बातचीत कर रहें थे, लेकिन पीडब्लू इनसाइडर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक यह बातचीत किसी अंजाम तक नहीं पहुंच पाई। 2016 के अंत में नेविल Cruiserweight Division में शामिल हुए और 2017 रॉयल रंबल में चौथे Cruiserweight Champion बने, अकीरा तोज़ावा के खिलाफ हारने से पहले नेविल के पास यह खिताब लगभग 200 दिनों तक था। नेविल ने इस चैंपियनशिप एक बार फिर समरस्लैम में हासिल कर लिया था , लेकिन कंपनी छोड़ने से पहले एंजो अमोरे के खिलाफ यह ख़िताब हार गए । अमोरे से Cruiserweight Championship हारने के बाद नेविल WWE छोड़कर चले गए। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक 'द मैन ग्रेविटी फोरगेट' अपने वापसी को लेकर WWE के साथ बातचीत के दौरान डील के बहुत करीब थे। हालांकि, WWE के साथ नेविल की बातचीत की खबर अचानक से रुक गई और कंपनी के साथ उनकी बातचीत की स्थिति को लेकर कुछ भी पता नहीं है, लेकिन अब खबरें फैल रहीं हैं कि नेविल कहीं और रैसलिंग करने के लिए कंपनी छोड़ रहें हैं। इसे भी पढ़ें: 5 कारण क्यों डैनियल ब्रायन WWE में दोबारा रैसलिंग नहीं करेंगे कंपनी छोड़ने के पीछे का सबसे बड़ा कारण में से एक रैसलमेनिया 33 डीवीडी में शामिल न करना है, इसी वजह से इनके पूर्व प्रतिद्वंद्वी ऑस्टिन एरीज़ ने भी कंपनी छोड़ी थी। हालांकि, उनके कंपनी छोडने का एक और बड़ा कारण यह है कि वह NJPW के साथ जुड़ना चाहते हैं। नेविल का अनुबंध समाप्त होने के कगार पर है और अभी तक उनके कंपनी के साथ करार के स्थिति को लेकर कोई भी खबर नहीं मिल रहा है , इस बात का अंदाजा लगाना अभी मुश्किल है कि क्या WWE से नेविल का टर्मिनेशन आधिकारिक होगा ? इस वक़्त केवल अटकलें लगाई जा सकती हैं कि रुकी हुई बातचीत फिर से शुरू हो सकती है और WWE टेलीविजन पर King of the Cruiserweights वापस लौट आएंगे । लेखक: साइमन कॉटन, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications