WWE में एक डिवीज़न कुछ दिनों पहले काफी अच्छा हो गया था पर फिर से उससे लोगों का ध्यान हट रहा है, वो डिवीज़न है डीवाज़ डिवीज़न। लगभग एक साल से अब शार्लेट डीवाज़ चैम्पियन हैं। और उन्हे आज तक कोई भी सही से चैलेंज भी नहीं दे पाया है। वैसे लोग इस बात से भी दुखी हैं की क्यों साशा बैंक्स जैसी बड़ी स्टार को WWE ने अभी तक चैम्पियन नहीं बनाया है। लेकिन इस बार की रॉ में शार्लेट और साशा की दुश्मनी और आगे जाती हुई दिख रही है, इस बार शार्लेट ने कहा की अगर स्मैकडाउन में साशा डेना ब्रुक को हरा पाएँगी तो वो साशा से टाइटल मैच के लिए लड़ेंगी। आपको बता दें की साशा और शार्लेट का ये मैच समरस्लैम में होना था, पर कहा जा रहा है की किसी वजह से इन दोनों को बैटलग्राउंड में भी देखा जा सकता है। अब देखते हैं की इन दोनों के बीच WWE कैसे और लड़ाई को डवलप करती है, वैसे समरस्लैम से पहले टाइटल में कोई बदलाव होना मुश्किल ही है।