DIY Wins Tag Team Championship: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में एक बड़ा टाइटल चेंज देखने को मिला। सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames 2024) में जिस तरह से शिंस्के नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीतकर फैंस को चौंका दिया था। उसी तरह से SmackDown में भी फैंस को बड़ा सरप्राइज मिला और DIY नए टैग टीम चैंपियन बन गए, जबकि इसके कुछ समय पहले तक उनका मैच तक नहीं होने वाला था।
SmackDown के लिए मोटर सिटी मशीन गन्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच तय किया गया था। बैकस्टेज एक सैगमेंट दिखाया गया, जहां स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर किसी ने हमला कर दिया था। निक एल्डिस ने मैच को कैंसिल करने का मन बनाया लेकिन जॉनी गार्गानो ने आकर मैच की मांग की। DIY को स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स से रिप्लेस कर दिया गया।
DIY और मोटर सिटी मशीन गन्स के बीच WWE टैग टीम टाइटल मैच हुआ। इस मुकाबले में टॉमैसो चैम्पा की जॉनी गार्गानो से अनबन देखने को मिली। चैम्पा ने मैच में ज्यादातर समय खुद ही काम किया और अलग अंदाज भी दिखाया। यह मुकाबला शुरुआत से लेकर अंत तक रोचक रहा और जॉनी ने एक मौके पर तंग आकर अपने पार्टनर चैम्पा को धक्का भी दे दिया।
अंत में मोटर सिटी मशीन गन्स, जॉनी पर अपना फिनिशर लगाने वाले थे। अचानक उन्होंने क्रिस सैबिन पर लो ब्लो लगा दिया और यह देखकर फैंस हैरान रह गए। उन्होंने एलेक्स शैली पर हमला किया और चैम्पा को टैग दिया। DIY ने मीट इन द मिडल मूव लगाया और फिर चैम्पा ने एलेक्स को पिन किया। इसी के साथ DIY की जीत हुई और वो चीटिंग से WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल हुए। MCMG की 42 दिनों की बादशाहत खत्म हुई।
WWE टैग टीम चैंपियनशिप को DIY ने दोबारा किया हासिल
5 जुलाई 2024 को SmackDown के एपिसोड DIY ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर को हराकर WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। 28 दिनों में ही उनकी बादशाहत खत्म हो गई थी और ब्लडलाइन नए चैंपियन बन गए थे। इसके बाद से DIY का लक्ष्य चैंपियन बनना था और अब हील टर्न के साथ ही इस टीम ने WWE टैग टीम टाइटल पर कब्जा कर लिया है। देखना होगा कि उनका यह दूसरा रन कैसा साबित होता है।