द बॉस ने ब्लू ब्रांड में जाने के संकेत दिया है। हाल ही में जब एक फैन ने ट्वीट किया है कि द बॉस अपनी वापसी करेंगी। तभी इसका जवाब साशा ने दिया और कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि इस बार मेरी वापसी ब्लू में हो। ऐसा कहते हुए उन्होंने स्मैक डाउन की ओर जाने का संकेत दिया।
जब ड्राफ्ट चल रहा था तब साशा ने स्मैक डाउन लाइव में रहने के लिए आशा जताई थी क्योंकि ब्लू ब्रांड उनका पसंदीदा ब्रांड रहा है जिसमे उनके हीरोज़ जैसे कि एड्डी गुररेरो, कर्ट एंगल और रे मिस्टीरियो जैसे खिलाड़ी थे।
साशा बैंक्स रॉ की दूसरी नंबर की ड्राफ्ट थी और उस समय में वे रॉ में जाने से खफा नहीं थी क्योंकि तब वे शेर्लोट और WWE विमेन चैंपियनशिप की ओर केंद्रित थी।
लेकिन उसी के एक दिन बाद जब सिज़ेरो ने रॉ में ड्राफ्ट होने से असंतुष्टि दिखाई थी तब साशा उनके साथ सहमत हुई थी।
साशा का रॉ में होना घाटे का सौदा साबित नहीं हुआ क्योंकि वे सफल साबित हुई और विमेन चैंपियन भी बनीं। यह सब ड्राफ्ट के अगले ही हफ्ते हुआ । यहाँ तक कि UK में हुए केविन ओवेन्स के साथ एक इंटरव्यू में साशा ने रॉ को एक ज़्यादा अच्छा ब्रांड भी बताया था। हालांकि साशा और शेर्लोट के बीच चैंपियनशिप तीन बार बदली और इस वजह से साशा चार महीने में ही तीन बार विमेंन चैंपियन बन गई। साशा बैंक्स ने शेर्लोट के साथ एक ऐतिहासिक लड़ाई को अंत तक पहुँचाया जिसमे अंत में साशा को हार प्राप्त हुई। जिस प्रकार से उन्होंने ट्वीट में जाहिर किया है उससे तो ऐसा ही लगता है कि वे स्मैकडाउन ब्लू ब्रैंड में जाना चाहती हैं और वहाँ जाकर एक टॉप स्टार बनना चाहती हैं।