डॉल्फ जिगलर को हील का किरदार दिया गया है जिसको वो बखूबी निभा रहे है। पिछले काफी समय से डॉल्फ का गुस्सा ही हमें देखने को मिल रहा है और ऐसा ही कुछ इस हफ्ते की स्मैकडाउन में देखने को मिला जब एलिमिनेशन चैंबर में हैंडीकैप मैच में मिली हार के बारे में डॉल्फ से पूछा गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही रहा, इतना ही नहीं डॉल्फ ने साफ कर दिया है कि सभी सुपरस्टार्स को अब उनसे बच के रहने की जरुरत है या यूं कहे कि डॉल्फ ने सभी स्टार्स को धमकी दे दी है।
पिछले लंबे समय से अपोलो क्रूज और कलिस्टो के साथ डॉल्फ की दुश्मनी देखने को मिल रहा है। वहीं झगड़े को देखते हुए एलिमिनेशन चैंबर में डॉल्फ को अपोलो और कलिस्टो के खिलाफ हैंडीकैप मैच दिया गया। इस मैच में डॉल्फ को हार का सामना करना पड़ा। मैच हारने के बाद गुस्साए जिगलर ने अपोलो क्रूज़ पर अटैक कर दिया। जिगलर ने क्रूज के पैर को चेयर फंसा दी और चेयर को पैर से मारा। अपोलो क्रूज दर्द से बुरी तरह करहाते हुए नजर आए। उसके बाद जिगलर रिंग से चले गए। वहीं डॉल्फ इस शिकस्त से काफी गुस्से में दिखे जिसका रुप स्मैकडाउन में देखने को मिला। डॉल्फ का हील किरदार तब देखने को मिला जब कुछ समय पहले उन्होंने अपोलो क्रूज पर लॉकर रुप में हमला किया था उसके बाद उनकी लड़ाई कलिस्टो से भी हुई। बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मैच में कलिस्टो डॉल्फ को बचाने के लिए रिंग में पहुंचे लेकिन डॉल्फ ने उलटा कलिस्टो को ही चेयर से मारना शुरु कर दिया। इस पूर मामने को फैंस ने नापसंद किया लेकिन डॉल्फ को इस बात से कोई फर्क नहीं पहुंचा। वहीं रॉयल रंबल से पहले जैरी द किंग लॉलर रिंग में आए और अपना शो होस्ट किया। जैरी ने अपने इस शो में डॉल्फ को गेस्ट के रुप में बुलाया और उनसे उनके गुस्से की वजह पूछी लेकिन डॉल्फ का पारा सातवें आसमान पर था और जैरी के सवाल का डॉल्फ ने किंग को सुपरकिक मारके दिया और रिंग से चले गए। इन सबके बाद साफ हो गया था कि डॉल्फ अब हील के किरदार में दिखने वाले है। वहीं रॉयल रंबल और फिर एलिमिनेशन चैंबर में हार से डॉल्फ काफी पागल हो गए है जिसके कारण उन्होंने स्मैकडाउन में सभी सुपरस्टार्स को धमकी दे डाली।