लगभग एक महीने से फैंस शिंस्के नाकामुरा को स्मैकडाउन में देख रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने भी उनको लड़ते हुए नहीं देखा, हालांकि इस हफ्ते की स्मैकडाउन में नाकामुरा के कुछ मुव्स फैंस को देखने को मिले लेकिन ये कोई मैच नहीं था बल्कि उन्होंने डॉल्फ पर हमाला किया। दरअसल, स्मैकडाउन में नाकामुरा मैच चाहते थे लेकिन डॉल्फ ने इंकार कर दिया और साफ कह दिया कि वो बैकलैश में उनके खिलाफ लड़ेंगे और उन्हें हरा देंगे। इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच होना बैकलैश में तय है लेकिन अभी तक ऑफिशियली एलान नहीं किया गया है। उम्मीद है कि बैकलैश से पहले स्मैकडाउन में इकसी घोषणा हो जाएगा। इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव में डॉल्फ जिगलर ने रिंग में एंट्री की और अपने दुख को फैंस के सामने बयां किया। कुछ समय से नाकामुरा और डॉल्फ के बीच फिउड देखने को मिल रहा है। फैंस नाकामुरा को काफी पंसद कर रहे हैं जबकि डॉल्फ को बू कर रहे हैं। इस बारे में ब्लू ब्रांड के शो में डॉल्फ ने बात की लेकिन नतीजा डॉल्फ को बू का ही मिला। डॉल्फ को रिंग में काफी गुस्सा आया और उन्होंने सारे सवालों के जवाब के लिए नाकामुरा को रिंग में बुलाया और जवाब मांगा, नाकामुरा ने जैसे ही एंट्री की फैंस चैंट करने लगे। नाकामुरा ने डॉल्फ के सवालों के जवाब देते हुए तुरंत मैच के लिए कहा लेकिन डॉल्फ ने माहौल की गंभीरता को देखते हुए साफ कह दिया कि वो उनसे सिर्फ बैकलैश में लड़ेंगे। इन सबके बाद डॉल्फ से नाकामुरा पर अटैक कर दिया लेकिन नाकामुरा ने जबरदस्त अटैक किया और डॉल्फ रिंग से बाहर चले गए। दरअसल , सुपरस्टार के शेक अप के बाद नाकामुरा को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया। ड्राफ्ट के बाद डॉल्फ के साथ उनका फिउड दिखाया गया। बैकलैश से पहले कंपनी नाकामुरा को मैच नहीं दे रही है। हालांकि बैकलैश के सभी प्रोमो में WWE ने नाकामुरा को ही दिखाया है। खैर, अब सभी को उम्मीद है कि नाकामुरा बैकलैश में डॉल्फ के खिलाफ लड़ेंगे और अपनी स्किल्स से जीत के साथ आगाज करेंगे। इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे डॉल्फ ने नाकामुरा को चैलेंज किया।