डॉल्फ जिगलर ने एक बार फिर पार्ट टाइमर्स पर अपनी भड़ास निकाली

कॉमेडियन ब्रायन गार ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व एफ़बीआई डाइरेक्टर जेम्स कोमे WWE समरस्लैम इवेंट में डोनाल्ड ट्रम्प से अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगे। WWE सुपरस्टार डॉल्फ जिगलर ने उसके बाद गार के ट्वीट का जवाब देते हुए कोमे और ट्रम्प को पार्ट टाइमर कहा और उनके लिए अपनी नफरत की और इशारा किया। वो ट्वीट फैंस नीचे देख सकते हैं:

जेम्स कोमे एफ़बीआई के पूर्व डाइरेक्टर हैं, जिन्हें डोनाल्ड ट्रम्प ने फायर कर दिया था। कोमे को फायर करने के पीछे काफी विवाद हुआ, क्योंकि उस समय कोमे, डोनाल्ड ट्रम्प के प्रेसिडेंशल कैम्पेन को इंवेस्टिगेट कर रहे थे। डोनाल्ड ट्रम्प ने उसके बाद कोमे को लिखा कि वो उन्हें ब्यूरो को लीड करने लायक नहीं समझते। गुरुवार को कोमे ने कैपिटल हिल को लेकर अपनी टेस्टीमोनी दी, जिसमें उनसे सवाल जवाब हुए। ब्रायन गार के मज़ाकिया ट्वीट ट्रम्प के WWE के साथ रिश्ते को लेकर था। WWE ने कई बार पार्ट टाइमर को मेन इवेंट स्लॉट दिए हैं। यह बात काफी समय से चर्चा का विषय रही है और WWE यूनिवर्स समेत प्रोफेशनल रैसलर्स ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं। ब्रायन गार के कोमे और ट्रम्प के समरस्लैम में मैच को लेकर डॉल्फ जिगलर ने सामने आकर नाराजगी जताई और दिखाया कि क्यों वो पार्ट टाइमर से इतनी नफरत करते हैं। 2013 में हुए इंटरव्यू में जिगलर ने पार्ट टाइमर्स को लेकर कहा, "यह बिजनेस के लिए अच्छा है, लेकिन मुझे इससे काफी दुख होता है। हर साल एक पार्ट टाइमर आता है, उसके पीछे एक कारण होता है। फैंस उन्हें देखना चाहते हैं, वो मूवी स्टार है और इसलिए वो वापस आते हैं।" जेम्स कोमे और डोनाल्ड ट्रम्प की कहानी आगे बढ़ रही है, तो जिगलर ने पार्ट टाइमर का WWE में आने का मुद्दा उठाया। जिगलर अब मनी इन द बैंक पीपीवी में ट्रेडीशनल लैडर मैच का हिस्सा होंगे, जिसमें उनके सामने होंगे बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन, एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now